बालेश्वर में चाय पीकर 15 बराती बीमार

नगर के भोगराई ब्लाक के कांथभउंरी पंचायत अंतर्गत रणसिंहपुर गांव में बुधवार को 15 से अधिक लोग चाय पीकर बीमार हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Mar 2020 11:06 PM (IST) Updated:Thu, 12 Mar 2020 06:24 AM (IST)
बालेश्वर में चाय पीकर 15 बराती बीमार
बालेश्वर में चाय पीकर 15 बराती बीमार

जागरण संवाददाता, बालेश्वर : नगर के भोगराई ब्लाक के कांथभउंरी पंचायत अंतर्गत रणसिंहपुर गांव में बुधवार को 15 से अधिक लोग चाय पीकर बीमार हो गए। ये लोग मंगलवार को रणसिंहपुर गांव में एक शादी समारोह में गए थे। सभी को जलेश्वर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर सबके स्वास्थ्य में सुधार बताया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शादी समारोह में आए रिश्तेदारों के लिए बुधवार की सुबह चाय बनायी गई थी। चाय में चायपत्ती की जगह पर गलती से कीटनाशक डाल दिया गया था। जिससे चाय पीते ही 15 लोगों को उल्टी आनी शुरू हो गई। जिसके बाद सभी को जलेश्वर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

chat bot
आपका साथी