अपराधियों पर नकेल कसने की मांग को लेकर 12 घंटे बंद रहा बालेश्वर

देश की मिसाइल नगरी कहा जाने वाला ओडिशा का बालेश्वर शहर इन दिनों अपराधियों के कब्जे में पूरी तरह से जकड़ गया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Jun 2022 04:00 AM (IST) Updated:Fri, 17 Jun 2022 04:00 AM (IST)
अपराधियों पर नकेल कसने की मांग को लेकर 12 घंटे बंद रहा बालेश्वर
अपराधियों पर नकेल कसने की मांग को लेकर 12 घंटे बंद रहा बालेश्वर

अपराधियों पर नकेल कसने की मांग को लेकर 12 घंटे बंद रहा बालेश्वर

जागरण संवाददाता, बालेश्वर : देश की मिसाइल नगरी कहा जाने वाला ओडिशा का बालेश्वर शहर इन दिनों अपराधियों के कब्जे में पूरी तरह से जकड़ गया है। इसके विरोध में भाजपा, कांग्रेस समेत विभिन्न संगठनों ने गुरुवार को सुबह छह बजे से लेकर शाम छह बजे तक 12 घंटा बंद करा विरोध जताया। व्यवसायियों से लेकर आम जनता का सड़क पर चलना मुसीबतों से भरा हो चुका है। क्योंकि, पलक झपकते ही अपराधी अपराध को अंजाम दे सकते हैं। छिनतई, चोरी, गुंडागर्दी शहर में आम बात हो गई है। गुरुवार को सुबह छह बजे से कांग्रेस, भाजपा समेत कम्युनिस्ट और विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने अपराधियों व अपराध के विरुद्ध एकजुट होकर शहर को पूरी तरह से बंद करवा दिया। एक ओर जहां दुकान-बाजार पूरी तरह से बंद रहे। वहीं, दूसरी ओर सड़कों पर केवल दो पहिया वाहन ही दिखे। इस बंद में वकील संघ भी शामिल हुआ। जिसका नेतृत्व बालेश्वर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज नायक कर रहे थे। बीजू जनता दल को छोड़ कर बाकी सभी राजनीतिक दलों ने इस बंद का समर्थन किया। कांग्रेस की ओर से संजीव गिरी, अर्चना नंदी, गोपीनाथ पाढ़ी, देवदत्त दास समेत बड़ी में पार्टी से जुड़े लोग शामिल थे। भाजपा के मानस दत्ता, राजेंद्र चटर्जी समेत बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने आंदोलन में शामिल होकर विरोध प्रदर्शन किया। इस मौके पर नेताओं ने आरोप लगाया कि किसी भी आपराधिक घटना की सूचना देने के लिए यदि बालेश्वर के एसपी सुधांशु मिश्रा या फिर जिलाधीश के सुदर्शन चक्रवर्ती को फोन लगाया जाता है तो वह आम जनता का फोन नहीं उठाते हैं। उल्लेखनीय है कि बालेश्वर में आपराधिक घटनाएं दिन ब दिन बढ़ती चली जा रही हैं। इसके चलते आम लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। यदि किसी भी आपराधिक घटना की कोई शिकायत थाने में दर्ज कराने जाता है तो वहां सुनने वाला कोई नहीं है। फरियादी से कहा जाता है कि जाकर आनलाइन मामला दर्ज कराओ।

chat bot
आपका साथी