रामदास अठावले ने महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में आरपीआइ के लिए की मंत्री पद की मांग

अठावले ने कहा कि आरपीआइ को सीटों के बंटवारे में पांच प्रतिशत हिस्सा चाहिए और इस प्रकार राज्य मंत्रिमंडल में आरपीआई का एक मंत्री होना चाहिए।

By Tilak RajEdited By: Publish:Tue, 26 Jun 2018 09:52 AM (IST) Updated:Tue, 26 Jun 2018 09:52 AM (IST)
रामदास अठावले ने महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में आरपीआइ के लिए की मंत्री पद की मांग
रामदास अठावले ने महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में आरपीआइ के लिए की मंत्री पद की मांग

मुंबई, एएनआइ। महाराष्‍ट्र में भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना के रिश्‍तों में दरार आई, तो अन्‍य दल इसमें अपने लिए संभावनाएं तलाश्‍ने लगे हैं। केंद्र सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य रामदास अठावले ने महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में अपनी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया(आरपीआइ) के लिए मंत्री पद की मांग की है। इस मांग को लेकर अठावले जल्‍द मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस से मिलेंगे।

रामदास अठावले ने कहा, 'हम मांग कर रहे हैं कि महाराष्‍ट्र सरकार में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया(आरपीआइ) को एक एमएलसी और एक मंत्री का पद दिया जाना चाहिए। हमारी पार्टी इसकी हकदार है, क्‍योंकि हम भाजपा के साथ उस समय भी खड़े रहे, जब शिवसेना ने 2019 के लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने का निर्णय ले लिया है।'

खबरों के मुताबिक, अठावले ने कहा कि आरपीआइ को सीटों के बंटवारे में पांच प्रतिशत हिस्सा चाहिए और इस प्रकार राज्य मंत्रिमंडल में आरपीआई का एक मंत्री होना चाहिए। आरपीआइ का मौजूदा महाराष्ट्र विधानसभा और विधान परिषद में कोई सदस्य नहीं है। महाराष्ट्र विधान परिषद के लिए अगले चरण का चुनाव 16 जुलाई को होना है और अठावले ने कहा है कि फडणवीस को एक सीट पर आरपीआई उम्मीदवार का समर्थन करना चाहिए।

chat bot
आपका साथी