पीएम मोदी ने कोरोना वायरस पर रेडियो जॉकी से मांगा सहयोग, जानें क्‍या कहा

पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी रेडियो जॉकी (आरजे) से अपील की है कि वह सरकार को बताएं कि कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते लोगों को कैसी-कैसी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

By Arun Kumar SinghEdited By: Publish:Fri, 27 Mar 2020 11:47 PM (IST) Updated:Sat, 28 Mar 2020 06:51 AM (IST)
पीएम मोदी ने कोरोना वायरस पर रेडियो जॉकी से मांगा सहयोग, जानें क्‍या कहा
पीएम मोदी ने कोरोना वायरस पर रेडियो जॉकी से मांगा सहयोग, जानें क्‍या कहा

 नई दिल्ली, प्रेट्र। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी रेडियो जॉकी (आरजे) से अपील की है कि वह सरकार को बताएं कि कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते लोगों को कैसी-कैसी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, ताकि सरकार उन कठिनाइयों का समाधान निकाल सके।

 

कोरोना पर विशेषज्ञों की राय का प्रचार-प्रसार करें

वीडियो के जरिये पीएम मोदी ने शुक्रवार को कुछ आरजे से संपर्क साधा और उनसे आग्रह किया कि वह कोरोना पर विशेषज्ञों की राय का प्रचार-प्रसार करे। साथ ही इन हालात से निपटने के लिए सरकार के उठाए कदमों को भी लोगों तक पहुंचाने की अपील की है। प्रधानमंत्री ने रेडियो जॉकियों से कहा कि वह लोगों को बताएं कि किस तरह से डॉक्टरों, स्वास्थ्य कर्मियों और एयरलाइनों के कर्मचारियों के साथ दुव्यर्वहार किया जा रहा है। लोगों को भय है कि उनके कारण उन्हें कोरोना संक्रमण हो जाएगा, इसलिए वह दु‌र्व्यवहार करते हैं।

अफवाहों को रोकने में भूमिका निभाएं 

प्रधानमंत्री ने कहा कि ऑल इंडिया रेडियो की अफवाहों के प्रवाह को रोकने में विशेष रूप से महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने अन्‍य आरजे से अनुरोध भी किया कि वे अफवाहों के प्रसार को रोकने की दिशा में भी काम करें।

पीएम ने रोडियो जॉकी के योगदान की सराहना की

पीएम मोदी ने कहा कि सरकार ने गरीबों और वंचितों के लिए कई योजनाओं की घोषणा की है। इन अहम सूचनाओं को समय से लाभार्थियों तक पहुंचाया जाए। उन्होंने कहा कि रेडियो जॉकी बहुत बड़े समूह से संवाद करते हैं। इसलिए उनकी भूमिका बहुत अहम रहेगी। वह लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और सेल्फ क्वारंटाइन के बारे में भी शिक्षित करें। साथ ही वह लोगों को पुलिस की ओर से लोगों की दिन-रात की जाने वाली सेवा के प्रति भी जागरूक करें। साथ ही उन्हें पुलिस से सहयोग करने की आवश्यकता को भी समझाएं। इस मौके पर सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर मौजूद थे। इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी कोराना वायरस को लेकर समाज के अलग-अलग समूहों से बातचीत कर चुके हैं।

chat bot
आपका साथी