शोपियां कांड को ठंडे बस्ते में डाल रही महबूबा सरकार : उमर

उमर अब्दुल्ला ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती पर निशाना साधते हुए कहा कि किसी दबाव में राज्य सरकार शोपियां कांड को ठंडे बस्ते में डाल रही है।

By Manish NegiEdited By: Publish:Thu, 08 Mar 2018 07:45 PM (IST) Updated:Thu, 08 Mar 2018 07:45 PM (IST)
शोपियां कांड को ठंडे बस्ते  में डाल रही महबूबा सरकार : उमर
शोपियां कांड को ठंडे बस्ते में डाल रही महबूबा सरकार : उमर

श्रीनगर, राज्य ब्यूरो। नेशनल कॉन्फ्रेंस के कार्यवाहक प्रमुख व जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती पर निशाना साधते हुए कहा कि किसी दबाव में राज्य सरकार शोपियां कांड को ठंडे बस्ते में डाल रही है। सर्वाेच्च न्यायालय में सरकार कह रही है कि किसी अधिकारी का नाम नहीं है, जबकि एफआइआर में साफ शब्दों में एक सैन्याधिकारी को चिन्हित किया गया है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के अपने वादे को मुख्यमंत्री पूरा करें।

अनंतनाग में नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता और विधायक अल्ताफ अहमद कालू के घर में उनके ससुर के निधन पर संवेदना जताने के बाद उमर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कश्मीर के हालात लगातार बिगड़ रहे हैं। लोगों का राज्य सरकार से मोहभंग होता जा रहा है। शोपियां के पहनू में मुठभेड़ के बारे में उमर ने कहा कि मुख्यमंत्री के मुताबिक मरने वाले आम नागरिक थे, जो क्रॉसफायरिंग की चपेट में आए। सेना का दावा है कि मरने वाले आतंकियों के ओवरग्राउंड वर्कर थे।

मुख्यमंत्री एकीकृत मुख्यालय की प्रमुख हैं, उनके पास पूरी जानकारी होगी। हम चाहते हैं कि इस मामले की निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से जांच कराकर सभी तथ्यों को सार्वजनिक किया जाए। उमर ने 27 जनवरी 2018 को शोपियां के गनवनपोरा में सेना के जवानों की फायरिंग में तीन युवकों की मौत को लेकर सर्वाेच्च न्यायालय में राज्य सरकार द्वारा रखे पक्ष संबधी सवाल के जवाब में कहा कि राज्य सरकार अब इस मामले को ठंडे बस्ते में डालना चाहती है।

chat bot
आपका साथी