जुकरबर्ग दंपति ने स्कूलों को दान किए 12 करोड़ डॉलर

कैलिफोर्निया। फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग और उनकी पत्नी प्रिशिला चान ने सैन फ्रांसिस्को बे एरिया की सार्वजनिक स्कूल प्रणाली को 12 करोड़ डॉलर (करीब 720 करोड़ रुपये) की धनराशि दान की है। यह रकम अगले पांच वर्षो के दौरान स्कूलों को दी जाएगी। जुकरबर्ग दंपति ने पिछले साल सिलिकॉन वैली कम्युनिटी फाउंडेशन को भी 110 कर

By Edited By: Publish:Fri, 30 May 2014 09:09 PM (IST) Updated:Fri, 30 May 2014 09:09 PM (IST)
जुकरबर्ग दंपति ने स्कूलों को दान किए 12 करोड़ डॉलर

कैलिफोर्निया। फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग और उनकी पत्नी प्रिशिला चान ने सैन फ्रांसिस्को बे एरिया की सार्वजनिक स्कूल प्रणाली को 12 करोड़ डॉलर (करीब 720 करोड़ रुपये) की धनराशि दान की है। यह रकम अगले पांच वर्षो के दौरान स्कूलों को दी जाएगी। जुकरबर्ग दंपति ने पिछले साल सिलिकॉन वैली कम्युनिटी फाउंडेशन को भी 110 करोड़ डॉलर का दान दिया था।

कैलिफोर्निया के मेन्लो पार्क स्थित फेसबुक मुख्यालय में गुरुवार को दिए एक इंटरव्यू में प्रिशिला ने कहा, 'शिक्षा अविश्वसनीय रूप से बहुत महंगी है और हमारा यह सहयोग बाल्टी में बूंद के समान है। हम नए मॉडल और बदलावों की खोज को बढ़ावा देकर परिवर्तन को रफ्तार देने की कोशिश कर रहे हैं।' इस धनराशि से पहले 50 लाख डॉलर सैन फ्रांसिस्को, रेवेंसवुड, और रेडवुड सिटी के स्कूलों को मिलेंगे।

इस रकम का इस्तेमाल प्रशिक्षण, क्लासरूम टेक्नोलॉजी और आठवीं से नौवीं कक्षा में जाने वाले विद्यार्थियों की सहायता के लिए किया जाएगा। जुकरबर्ग दंपति और उनकी संस्था 'स्टार्टअप : एजुकेशन' ने स्कूल प्रशासकों और स्थानीय नेताओं से चर्चा के आधार पर तत्काल जरूरतों वाले मुद्दों का चयन किया है।

जुकरबर्ग और चान का एक साथ दिया गया यह पहला प्रमुख इंटरव्यू है। सार्वजनिक रूप से सुर्खियों में आने की ओर चान का यह पहला महत्वपूर्ण कदम है। दोनों हॉवर्ड में पढ़ाई के दौरान एक-दूसरे से मिले थे और 19 मई, 2012 को उन्होंने शादी कर ली थी। 2010 में वे माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स और बर्कशायर हैथवे के सीईओ वारेन बफे के प्रयास 'गिविंग प्लेज' का हिस्सा बने, जिसके तहत देश के रईस लोगों को दान के लिए प्रेरित किया जाता है।

पढ़ें: फेसबुक लाएगी वीडियो चैट सर्विस

chat bot
आपका साथी