जुकरबर्ग को ‘लाइक’ नहीं डिसलाइक बटन

फेसबुक प्रमुख मार्क जुकरबर्ग अपनी सोशल नेटवर्किंग साइट पर ‘लाइक’ के साथ ‘डिसलाइक’ बटन का विकल्प दिए जाने के पक्ष में नहीं है। उनका कहना है कि यह कोई अच्छा विचार नहीं है और कंपनी इस पर काम नहीं कर रही है।

By anand rajEdited By: Publish:Sun, 14 Dec 2014 09:37 AM (IST) Updated:Sun, 14 Dec 2014 09:45 AM (IST)
जुकरबर्ग को ‘लाइक’ नहीं डिसलाइक बटन

सान फ्रांसिस्को। फेसबुक प्रमुख मार्क जुकरबर्ग अपनी सोशल नेटवर्किंग साइट पर ‘लाइक’ के साथ ‘डिसलाइक’ बटन का विकल्प दिए जाने के पक्ष में नहीं है। उनका कहना है कि यह कोई अच्छा विचार नहीं है और कंपनी इस पर काम नहीं कर रही है।

उत्तरी कैलिफोर्निया स्थित फेसबुक मुख्यालय में एक प्रश्नोत्तर के दौरान शुक्रवार को जुकरबर्ग ने ‘डिसलाइक’ बटन के विचार को नापसंद कर दिया। फेसबुक पर किसी भी पोस्ट या तस्वीर को पंसद करने पर यूजर लाइक का बटन दबाते हैं। हाल के कुछ दिनों से डिसलाइक बटन की मांग बढ़ रही है ताकि वे किसी भी पोस्ट या तस्वीर को नापसंद कर सकें। लेकिन जुकरबर्ग इसे अच्छा नहीं मानते। जुकरबर्ग ने अपनी चिंता जाहिर करते हुए कहा कि किसी पोस्ट के संबंध में निर्णय देने के लिए लाइक और डिस्लाइक बटन को मतदान प्रणाली में बदल सकते हैं।

chat bot
आपका साथी