स्वीडिश विदेश मंत्री कार्ल बिल्ट अमेरिकी जासूस!

अमेरिका समेत दुनिया के कई देशों के गोपनीय दस्तावेज सार्वजनिक कर सुर्खियों में आई विकिलीक्स वेबसाइट अब स्वीडिश विदेश मंत्री कार्ल बिल्ट को अमेरिकी जासूस बताते हुए दस्तावेज जारी करने की तैयारी कर रही है। विकिलीक्स का यह कदम अपने संस्थापक जूलियन असांजे को बचाने के तौर पर देखा जा रहा है।

By Edited By: Publish:Thu, 23 Feb 2012 02:44 AM (IST) Updated:Thu, 23 Feb 2012 03:26 AM (IST)
स्वीडिश विदेश मंत्री कार्ल बिल्ट अमेरिकी जासूस!

स्टाकहोम। अमेरिका समेत दुनिया के कई देशों के गोपनीय दस्तावेज सार्वजनिक कर सुर्खियों में आई विकिलीक्स वेबसाइट अब स्वीडिश विदेश मंत्री कार्ल बिल्ट को अमेरिकी जासूस बताते हुए दस्तावेज जारी करने की तैयारी कर रही है। विकिलीक्स का यह कदम अपने संस्थापक जूलियन असांजे को बचाने के तौर पर देखा जा रहा है।

असांजे पर स्वीडन की दो लड़कियों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। असांजे इस वक्त ब्रिटेन में एक घर में नजरबंद हैं और स्वीडन इस मामले में पूछताछ के लिए उनके प्रत्यर्पण की मांग कर रहा है।

असांजे का कहना है कि स्वीडन उनको अमेरिका के हवाले कर देगा। स्वीडन के एक अखबार 'एक्सप्रेसेन' ने दावा किया है कि उसने विकिलीक्स द्वारा जुटाए गए वे गोपनीय दस्तावेज देखे हैं जिनमें विदेश मंत्री बिल्ट को 1970 से अमेरिका के लिए जासूसी करते हुए बताया गया है। वेबसाइट इन्हें सार्वजनिक करने की धमकी दे रही है।

अखबार का कहना है कि यह दस्तावेज सामने आने के बाद बिल्ट को इस्तीफा देना पड़ सकता और उनका करियर समाप्त हो सकता है।

बुधवार को अपने आधिकारिक ब्लॉग पर इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए बिल्ट ने विकिलीक्स को दस्तावेज सार्वजनिक करने की चुनौती दी। उन्होंने लिखा, मुझे बदनाम करने का यह घृणित अभियान ज्यादा देर नहीं टिकेगा।

विकिलीक्स के प्रवक्ता क्रिस्टीन रैफसन ने पुष्टि की है कि उनके पास ऐसे दस्तावेज हैं जो कार्ल बिल्ट और अमेरिका के बीच घनिष्ठ संबंधों को उजागर करते हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही इन दस्तावेजों को सार्वजनिक कर दिया जाएगा।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी