जापान के माउंट सकूराजिमा ज्वालामुखी में जबर्दस्त विस्फोट

दक्षिण-पश्चिम जापान में माउंट सकूराजिमा ज्वालामुखी जबरदस्त विस्फोट के साथ फटा। इस विस्फोट के बाद से पूरे इलाके में धूएं के साथ आग की ऊंची ऊंची लपटे उठर रही है।

By Sachin BajpaiEdited By: Publish:Fri, 05 Feb 2016 09:51 PM (IST) Updated:Sat, 06 Feb 2016 12:32 PM (IST)
जापान के माउंट सकूराजिमा ज्वालामुखी में जबर्दस्त विस्फोट

टोक्यो । दक्षिण-पश्चिम जापान में माउंट सकूराजिमा ज्वालामुखी जबरदस्त विस्फोट के साथ फट गया। इस विस्फोट के बाद से पूरे इलाके में धूएं के साथ आग की ऊंची-ऊंची लपटे उठर रही है। स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर पूरे इलाके में आम लोगों की आवाजाही रोक दी है।

पढ़ें:सेल्फी लेने सक्रिय ज्वालामुखी तक जा पहुंचा

लंबे समय से सक्रिय इस ज्वालामुखी से धमाके के बाद गर्म लावा लगातार निकल रहा है। ज्वालामुखी के पास ही कागोशिमा शहर है। फिलहाल इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। यह ज्वालामुखी परमाणु संयत्र से 50 किमी दूर ही फूटा था। ज्वालामुखी के फटने से लावा की लहरों के साथ 2 किमी. की एरिया में अंधेरा छा गया। अभी तक किसी भी तरह के जान-मान के नुकसान की खबर नहीं है।

पढ़ें:ज्वालामुखी से निकले गुबार से बाली एयरपोर्ट बंद, यात्री फंसे

गौरतलब है कि पिछले वर्ष अगस्त माह में इस क्षेत्र में दूसरे उच्चतम स्तर के ज्वालामुखी विस्फोट को लेकर अलर्ट जारी किया गया था जिसके बाद यहां के निवासियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया था। 1914 में सकूराजिमा में विस्फोटित ज्वालामुखी को जापान में 20वीं सदी का सबसे खतरनाक ज्वालामुखी कहा जाता है।

chat bot
आपका साथी