किसी भी देश में आईएस को नहीं छोड़ेगा अमेरिका: ओबामा

अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा ने अपनी राष्‍ट्रीय सुरक्षा टीम के साथ बैठक करते हुए उसे आईएस को मिटाने के निर्देश दिए हैं।

By anand rajEdited By: Publish:Fri, 29 Jan 2016 12:57 PM (IST) Updated:Fri, 29 Jan 2016 01:01 PM (IST)
किसी भी देश में आईएस को नहीं छोड़ेगा अमेरिका: ओबामा

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम के साथ बैठक करते हुए उसे आईएस को मिटाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि इस आतंकी संगठन के सरगना किसी भी देश में हों अमेरिका उन्हें छोड़ेगा नहीं।

खबरों के अनुसार राष्ट्रपति ओबामा ने टीम की साथ हुई बैठक में आतंकी संगठन को कमजोर करने के लिए अभियान को तेज करने पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वो उन देशों में अपने आतंकरोधी प्रयासों को तेज करे जहां आईएस अपने पैर पसारने की कोशिश कर रहा है।

बैठक को लेकर जारी बयान में व्हाइट हाउस ने कहा कि जहां जरूरत होगी वहां अमेरिका किसी भी देश में आतंकी सरगनाओं और षड़यंत्रकारियों से मुकाबला करेगा।

व्हाइट हाउस ने कहा कि आईएसआईएस को कमजोर करने और नष्ट करने के लिए वैश्विक साझेदारों के बीच लगातार समन्वय और सहयोग की आवश्यकता होगी तथा अमेरिका आईएसआईएस से लडऩे के लिए वैश्विक गठबंधन के प्रयासों का लगातार नेतत्व करने के लिए प्रतिबद्ध है।

chat bot
आपका साथी