फल्लुजाह पर अमेरिकी हवाई हमले में मारे गए 250 ISIS लड़ाके

इराक के फल्लुजाह शहर में किए गए अमेरिका हवाई हमले में करीब 250 आईएसआईएस लड़ाके मारे गए हैं।

By Rajesh KumarEdited By: Publish:Thu, 30 Jun 2016 08:06 AM (IST) Updated:Thu, 30 Jun 2016 09:50 AM (IST)
फल्लुजाह पर अमेरिकी हवाई हमले में मारे गए 250 ISIS लड़ाके

बगदाद। तुर्की पर हुए तीन आतंकी धमाकों के बाद अमेरिका ने खूंखार आतंकी संगठन आईएसआईएस पर बड़ा हमला किया है। फॉक्स न्यूज़ के मुताबिक, अमेरिका के वरिष्ठ सुऱक्षा अधिकारी ने बताया कि बुधवार को अमेरिका की तरफ से फल्लुजाह शहर पर किए एक साथ किए गए कई हवाई हमले में कम से कम 250 आईएसआईएस लड़ाके मारे गए।

ये भी पढ़ें- हैदराबाद से ISIS के 11 संदिग्ध हिरासत में, भारी मात्रा में हथियार बरामद

ये हमला इराक की सीमा से लगते फल्लुजाह के दक्षिणी भाग में किया गया। अमेरिकी रक्षा अधिकारी के मुताबिक, जिस वक्त आईएसआईस के लड़के जिस समय दक्षिणी फल्लुजाह से पड़ोस में भागने की कोशिश कर रहे थे ठीक उसी ये हवाई हमला किया गया।

इस घटना के सबसे पहले देनेवाली समाचार एजेंसी रायटर्स को एक अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि कम से कम 40 ऐसे वाहन हैं जो अमेरिकी के इस हवाई हमले में पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। अमेरिका की तरफ ये हमला तुर्की के इस्तांबुल के अतातुर्क हवाई अड्डा पर तीन आत्मघाती विस्फोट के बाद दिया गया है जिसमें करीब 42 लोग मारे गए। इस हमले का मुख्य संदिग्ध आईएसआईएस ही है।

ये भी पढ़ें- अतातुर्क एयरपोर्ट पर हमले के लिए ISIS जिम्मेदार, तुर्की के पीएम का बयान

सीआए के डायरेक्टर जॉन ब्रेनन ने बुधवार को कहा कि ये हमला आईएसआईएल के बुरे कर्मों का नतीजा है।ब्रेनन ने कहा कि मैं ऐसा मानता हूं जो भी अमेरिका में यह मानता है कि ये धरती पूरी तरह सुरक्षित और और आईएसआईएस ऐसा कुछ भी यहां नहीं कर सकता है मैं उन सोच के खिलाफ हूं।

इस महीने की शुरूआत में ब्रेनन ने अमेरिकी कांग्रेस से कहा था कि आईएसआईएस के खिलाफ अमेरिकी लड़ाई में अभी तक इस खूंखार आतंकी संगठन के वैश्विक पहुंच को नहीं तोड़ा जा सका है। ऐसे में आनेवाले दिनों में ये संगठन पश्चिम में और आतंकी हमलों को अंजाम दे सकता है और वहां पर हिंसा को भड़का सकता है।

chat bot
आपका साथी