देवयानी की गिरफ्तारी प्रकरण की समीक्षा करेगा अमेरिका

वाशिंगटन। भारत की वरिष्ठ राजनयिक देवयानी खोब्रागडे की जिस तरह गिरफ्तारी की गई उसके विरोध में भारत कीओर से बनाए गए भारी दबाव के बाद अमेरिका ने कहा है कि वह इस मामले के तथ्यों की जांच कर रहा है। अमेरिकी उच्चाधिकारियों ने बुधवार को स्वीकार किया कि मानक प्रक्रिया के तहत कपड़े उतरवाकर देवयानी की तलाशी ली गई थी। अमेरिका का बयान इसके तुरत बाद आया है।

By Edited By: Publish:Wed, 18 Dec 2013 06:02 PM (IST) Updated:Wed, 18 Dec 2013 09:11 PM (IST)
देवयानी की गिरफ्तारी प्रकरण की समीक्षा करेगा अमेरिका

वाशिंगटन। भारत की वरिष्ठ राजनयिक देवयानी खोब्रागडे की जिस तरह गिरफ्तारी की गई उसके विरोध में भारत कीओर से बनाए गए भारी दबाव के बाद अमेरिका ने कहा है कि वह इस मामले के तथ्यों की जांच कर रहा है। अमेरिकी उच्चाधिकारियों ने बुधवार को स्वीकार किया कि मानक प्रक्रिया के तहत कपड़े उतरवाकर देवयानी की तलाशी ली गई थी। अमेरिका का बयान इसके तुरत बाद आया है।

अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मैरी हर्फ ने कहा, 'हम समझते हैं कि यह भारत के बहुत सारे लोगों के लिए बहुत संवेदनशील मुद्दा है। हम इस गिरफ्तारी के लिए अपनाई गई प्रक्रिया की तहकीकात कर रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित हो सके सभी उचित प्रक्रियाओं और पूरी तरह से शिष्टाचार का पालन किया गया या नहीं।'

पिछले हफ्ते कथित वीजा जालसाजी मामले में न्यूयॉर्क में देवयानी की गिरफ्तारी और उसके बाद उनके साथ हुए दु‌र्व्यवहार के प्रतिकार स्वरूप भारत की ओर से उठाए गए कई कड़े कदमों के बाद अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता का यह बयान आया है।

वीजा धोखाधड़ी मामले में भारतीय राजनयिक को मिली जमानत

देवयानी मुद्दा: भारत ने रोकी अमेरिकी राजनयिकों की सुविधाएं

भारत के कड़े रुख के बाद अमेरिका इस प्रकरण के कारण हुए नुकसान की भरपाई में जुट गया है। इस क्रम में हर्फ ने कहा कि यद्यपि यह कानून लागू करने का मुद्दा है और हमें मानक प्रक्रियाओं के तहत काम करने की जरूरत पड़ेगी। हम भारत से अपने व्यापक द्विपक्षीय संबंधों के प्रतीक साझीदारी और सहयोग के भाव के साथ काम करेंगे। यूएस मार्शल्स सर्विस (यूएसएमएस) के प्रवक्ता निक्की क्रेडिक बैरेट ने कहा, 'जिस तरह अन्य गिरफ्तार लोगों के कपड़े उतारकर तलाशी ली जाती है उसी तरह देवयानी की भी तलाशी ली गई। न्यूयॉर्क के साउदर्न डिस्ट्रिक्ट में इसी तरह तलाशी ली जाती है।'

यह कहने पर कि देवयानी को सेल में नशेड़ियों के साथ रखा गया इसकी पुष्टि करते हुए हर्फ ने कहा कि गिरफ्तार देवयानी को उसी सेल में रखा गया था जिसमें अन्य प्रतिवादी महिलाएं अदालती कार्रवाई का इंतजार कर रही थीं।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी