अमेरिका ने उत्तर कोरिया के सैनिकों को भड़काने के आरोपों को किया खारिज

उत्तर कोरिया ने अमेरिकी सैनिकों को धमकी देते हुए कहा था कि अगर उन्होंने उत्तर कोरिया की सीमा के अंदर अगर अपनी गुंडागर्दी बंद नहीं की तो उन्हें कहीं भी और किसी भी वक्त कुत्ते की मौत मारा जा सकता है।

By Atul GuptaEdited By: Publish:Sat, 30 Apr 2016 11:07 AM (IST) Updated:Sat, 30 Apr 2016 12:15 PM (IST)
अमेरिका ने उत्तर कोरिया के सैनिकों को भड़काने के आरोपों को किया खारिज

सियोल। उत्तर कोरिया द्वारा अमेरिकी सैनिकों पर उनके बॉर्डर के पास के गांवों में दखलअंदाजी करने के आरोपों को अमेरिका ने सिरे से खारिज कर उत्तर कोरिया के बयान की कड़े शब्दों में निंदा की है। शुक्रवार को उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया में मौजूद अमेरिकी सैनिकों पर आरोप लगाते हुए कहा था कि अमेरिकी सैनिक उत्तर कोरिया की सीमा में मौजूद गांवों में जबरन दखलअंदाजी करते हैं और उत्तर कोरिया के सैनिकों का मजाक उड़ाते हैं। उत्तर कोरिया ने भी कहा था कि अमेरिकी सैनिक दक्षिण कोरिया के सैनिकों को उत्तर कोरिया पर हमला करने के लिए भड़काते रहते हैं।

उत्तर कोरिया ने अमेरिकी सैनिकों को धमकी देते हुए कहा था कि अगर उन्होंने उत्तर कोरिया की सीमा के अंदर अगर अपनी गुंडागर्दी बंद नहीं की तो उन्हें कहीं भी और किसी भी वक्त कुत्ते की मौत मारा जा सकता है।

आपको बता दें कि 2006 में परमाणु परीक्षण करने के बाद अमेरिकी सैनिकों ने उत्तर कोरिया के सैनिकों पर उन्हें उंगली दिखाने और उन्हें मुंह चिढ़ाने का आरोप लगाया था।

पढ़ें- हमारी सीमा में नजर आए तो कुत्ते की मौत मारे जाएंगे अमेरिकी सैनिक: उ.कोरिया

chat bot
आपका साथी