वाइसरॉय ने विमान हादसे में नेताजी की मौत को लेकर बिठाई थी जांच

नेताजी की मौत से जुड़े साक्ष्यों का दस्तावेज तैयार करने के लिए इस वेबसाइट का निर्माण किया गया है।

By Sanjeev TiwariEdited By: Publish:Sun, 25 Sep 2016 01:58 AM (IST) Updated:Sun, 25 Sep 2016 06:21 AM (IST)
वाइसरॉय ने विमान हादसे में नेताजी की मौत को लेकर बिठाई थी जांच

लंदन, प्रेट्र । ब्रिटेन की एक वेबसाइट ने शनिवार को एक पत्र प्रकाशित किया है जिसमें कहा गया है कि 1945 में विमान हादसे में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मौत हो गई थी। नेताजी की मौत से जुड़े साक्ष्यों का दस्तावेज तैयार करने के लिए इस वेबसाइट का निर्माण किया गया है।

बोसफाइल्स डॉट इंफो के मुताबिक, तत्कालीन वायसरॉय आर्किबाल्ड वेवेल ने 27 अगस्त 1945 को मंत्रिपरिषद को सूचना दी कि उन्होंने नेताजी की मौत को लेकर जांच बिठाई है। माना जाता है कि इससे नौ दिन पहले ताइपेई में विमान हादसे में नेताजी की मौत हो गई थी। वेबसाइट ने नवंबर 1995 में पूर्व ब्रिटिश विदेश मंत्री मैल्कम रिफकाइंड द्वारा लॉर्ड आर्चर ऑफ सैंडवेल को लिखी चिट्ठी प्रकाशित की। इसमें कहा गया है कि वायसरॉय ने मंत्रियों के सूचित किया कि उन्होंने यह पता लगाने के लिए जांच बिठाई है कि क्या सुभाष चंद्र बोस की मौत सच में विमान हादसे में हुई थी।

रिफकाइंड ने आर्चर को बताया कि वेवेल की मंत्रियों के साथ बैठक के संबंध में चार सितंबर 1945 के एक दस्तावेज में कहा गया है कि सारे संकेत यही बताते हैं कि विमान हादसे में नेताजी की मौत की बात सच है। ब्रिटिश फॉरेन एंड कॉमनवेल्थ ऑफिस ने ब्रिटेन के सूचना के अधिकार कानून के तहत रिफकाइंड के पत्र और संबंधित दस्तावेज 13 नवंबर 2015 को महाराष्ट्र टाइम्स के पूर्व संपादक गोविंद तलवालकर को भेजे। अमेरिका में रह रहे 91 वर्षीय तलवालकर ने ये कागजात वेबसाइट के साथ साझा किए।

पढ़ेंः Photos: पीएम मोदी ने सार्वजनकि की नेता जी से जुड़ीं गोपनीय फाइलें

chat bot
आपका साथी