ब्रिटेन में लंदन के मेयर सादिक खान सबसे प्रभावी एशियाई

पाकिस्तान मूल के 46 वर्षीय खान लंदन के मेयर पद पर चुने जाने वाले पहले मुस्लिम हैं। वह एक बस ड्राइवर के बेटे हैं।

By Sanjeev TiwariEdited By: Publish:Fri, 21 Oct 2016 04:34 PM (IST) Updated:Fri, 21 Oct 2016 04:43 PM (IST)
ब्रिटेन में लंदन के मेयर सादिक खान सबसे प्रभावी एशियाई

लंदन, प्रेट्र। ब्रिटेन में लंदन के मेयर सादिक खान सबसे प्रभावशाली एशियाई हस्ती बन गए हैं। ऐसे 101 प्रतिष्ठित लोगों की सूची में हिंदुजा बंधु, स्टील किंग लक्ष्मी मित्तल, संगीतकार जायन मलिक और नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई भी शामिल हैं।

पाकिस्तान मूल के 46 वर्षीय खान लंदन के मेयर पद पर चुने जाने वाले पहले मुस्लिम हैं। वह एक बस ड्राइवर के बेटे हैं। यह सूची गुरुवार को जीजी2 लीडरशिप अवार्ड समारोह में भारत के कार्यवाहक उच्चायुक्त दिनेश पटनायक ने जारी की। सूची में दूसरे स्थान पर साजिद जावेद हैं। वह पूर्व प्रधानमंत्री डेविड कैमरन की सरकार में मंत्री रह चुके हैं।

पढ़ेंः राहील शरीफ को फील्ड मार्शल बनाने की याचिका खारिज

इनके बाद मौजूदा सरकार में अंतरराष्ट्रीय विकास मंत्री बनाई गई भारतीय मूल की प्रीती पटेल का स्थान है। नोबेल साहित्य पुरस्कार विजेता सर वेंकटरमण रामाकृष्णन चौथे सबसे प्रभावशाली एशियाई हैं। जबकि हिंदुजा परिवार के प्रमुख एसपी हिंदुजा छठे पायदान पर हैं। हिंदुजा ग्रुप के सह अध्यक्ष गोपी हिंदुजा ने कहा, 'ब्रिटेन का राष्ट्रमंडल देशों के साथ अच्छे संबंध हैं।

जबकि भारत के साथ उसके ऐतिहासिक और कारोबारी रिश्ते हैं।' इस सूची में स्टील उद्योगपति लक्ष्मी मित्तल सातवें और पाकिस्तानी मूल की मलाला दसवें स्थान पर हैं। सूची में ब्रिटेन में हाई कोर्ट के जज सर रबिंदर सिंह (12), हाउस ऑफ ला‌र्ड्स में लिबरल डेमाक्रेट के उपनेता लार्ड नवनीत ढोलकिया (41) और जानेमाने उद्योगपति लार्ड स्वराज पॉल (42) को भी जगह मिली है।

पढ़ेंःमंत्री ने कहा, अमेरिका से अपने रिश्ते बनाए रखेगा फिलीपींस

chat bot
आपका साथी