तुर्की ने तनाव के बीच कतर में भेजा राहत सामान

तुर्की के आर्थिक मंत्री निहत जेबेकी ने कहा की, तुर्की से लगभग 105 कार्गो विमान सहायता सामग्रियों के साथ कतर के लिए रवाना किया गया है।

By Srishti VermaEdited By: Publish:Thu, 22 Jun 2017 10:52 AM (IST) Updated:Thu, 22 Jun 2017 02:51 PM (IST)
तुर्की ने तनाव के बीच कतर में भेजा राहत सामान
तुर्की ने तनाव के बीच कतर में भेजा राहत सामान

अंकारा (आइएएनएस)। तुर्की के आर्थिक मंत्री निहत ज़ेबेकी ने कहा है कि कतर की सहायता के लिए तुर्की से सहायता सामग्रियों से भरे जहाज को रवाना किया जा चुका है। यह जहाज खाड़ी देशों के समूहों द्वारा दोहा पर लगाए गए नाकेबंदी को तोड़कर रवाना हुआ है। बुधवार को सरकारी अनुदान एजेंसी के साथ एक साक्षात्कार में जेबेकी ने कहा की, तुर्की से लगभग 105 कार्गो विमान सहायता सामग्रियों के साथ कतर के लिए रवाना किया गया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, इसके पहले कई खाड़ी देशों ने दोहा के साथ अपने कूटनीतिक संबंधों को खत्म कर लिया था औऱ उन पर नाकेबंदी कर दी थी।

उन्होंने कहा कि, बुधवार के बाद और भी कई सहायता सड़क मार्ग द्वारा भेजे जायेंगे। प्रवासी खाद्य, कृषि और पशुधन के निदेशालय के मुख्य अधिकारी यावुज इक्सी ने कहा कि तुर्की की राजधानी अंकारा से साप्ताहिक आधार पर सब्जियों से भरे तीन ट्रक कतर के लिए भेजे गए हैं। हैती सहायता एसोसिएशन के प्रमुख रहमी वर्दी के अनुसार, ईद उल फ़ितर, रमजान के पर्व के बाद पांच अन्य ट्रक दक्षिणी हैती प्रांत से भेजे जाएंगे।

गौरतलब है कि, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, बहरीन, मिस्र और कुछ अन्य देशों ने दोहा के साथ अपने कूटनीतिक संबंधों को तोड़ दिया और समुद्र, वायु और भूमि संबंध बंद कर दिए। इन्होनें कतर पर आतंकवाद को फंड देने और उनकी मेजबानी करने और अपने आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने का आरोप लगाया था।

यह भी पढ़ें : क्यों सऊदी किंग सलमान ने नवाज शरीफ से पूछा, बताओ तुम किधर हो

chat bot
आपका साथी