राष्ट्रपति ट्रंप ने दिए आदेश, अमेरिका आने वालों की जांच और हो कड़ी

ट्रंप ने होमलैंड सिक्योरिटी विभाग से कहा कि वह इस मामले में बेहद सतर्कता बरतें।

By Rajesh KumarEdited By: Publish:Mon, 06 Feb 2017 01:00 PM (IST) Updated:Wed, 08 Feb 2017 06:54 AM (IST)
राष्ट्रपति ट्रंप ने दिए आदेश, अमेरिका आने वालों की जांच और हो कड़ी
राष्ट्रपति ट्रंप ने दिए आदेश, अमेरिका आने वालों की जांच और हो कड़ी

वाशिंगटन, प्रेट्र। सात मुस्लिम देशों के वीज़ा प्रतिबंध पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से जारी शासकीय आदेश पर वहां की अदालत की तरफ से लगाई गई अस्थायी रोक के बाद अब ट्रंप ने देश की सुरक्षा का हवाला देते हुए दूसरे देशों से वहां आ रहे लोगों की जांच और बढ़ाने को कहा है। ट्रंप ने होमलैंड सिक्योरिटी विभाग से कहा कि वह इस मामले में बेहद सतर्कता बरतें।

मुस्लिम बहुल देशों से अमेरिका आनेवाले नागरिकों पर रोक को लेकर जारी शासकीय आदेश को रोकनेवाले न्यायाधाश की डोनाल्ड ट्रंप ने कड़ी आलोचना की।

यह भी पढ़ें: जब बोले डोनाल्ड ट्रंप, इतने मासूम तो हम भी नहीं, हमने भी की हैं हत्याएं

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “मैंने होमलैंड सिक्योरिटी को यह निर्देश दिया है कि हमारे देश में आ रहे लोगों को कड़ी जांच करे। कोर्ट ने काम को बेहद कठिन बना दिया है। यकीन नहीं होता है कि एक न्यायाधीश हमारे देश को इस तरह से ख़तरे में डाल देंगे। अगर कुछ भी होता है तो हमें और कोर्ट व्यवस्था पर दोष दिया जाएगा। लोग लगातार देश के भीतर आते जा रहे हैं। यह बहुत बुरा है।”

chat bot
आपका साथी