हार्मोन पर अंकुश से डायबिटीज का इलाज संभव

हार्मोन को नियंत्रित करने से इंसुलिन के स्तर में वृद्धि और ब्लड सुगर के स्तर में कमी आ सकती है। शोधकर्ताओं ने कहा कि यह डायबिटीज के इलाज का नया तरीका हो सकता है।

By Monika minalEdited By: Publish:Wed, 20 Apr 2016 04:16 PM (IST) Updated:Wed, 20 Apr 2016 04:30 PM (IST)
हार्मोन पर अंकुश से डायबिटीज का इलाज संभव

एक हार्मोन का स्राव बंद करने से टाइप 1 डायबिटीज के उपचार में मदद मिल सकती है। यह हार्मोन खून में सुगर के स्तर को बढ़ाता है। इसे नियंत्रित करने से इंसुलिन के स्तर में वृद्धि और ब्लड सुगर के स्तर में कमी आ सकती है। एक नए शोध में इसका पता चला है।

डिप्रेशन से टाइप-2 डायबिटीज की भी आशंका

शोधकर्ताओं ने कहा कि यह डायबिटीज के इलाज का नया तरीका हो सकता है। हालांकि सभी रोगियों पर यह कारगर नहीं हो सकता है। यूनिवर्सिटी ऑफ जिनेवा से जुड़े पेड्रो हेरेरा ने कहा, 'बाधक माने जाने वाले हार्मोन ग्लूकागन को लेकर हाल ही में यह पता चला कि यह इंसुलिन इंजेक्शन का विकल्प हो सकता है। लेकिन इसकी कुछ सीमाएं हैं।

डायबिटीज रोगियों में लिवर की बीमारी का भी खतरा

हाल के दूसरे अध्ययनों से पता चला था कि डायबिटीज की वजह इंसुलिन की कमी की तुलना में अकेले ग्लूकागन की अधिकता है। शोध का प्रकाशन जर्नल ईलाइफ में किया गया है।

chat bot
आपका साथी