टॉयलेट के फ्लश से मिलेगी बिजली!

अगर आप भी अपने घर में बिजली की भारी कटौती से परेशान हैं तो आपके लिए राहत की खबर है। वैज्ञानिकों ने एक ऐसा तरीका इजाद किया है जिससे पानी की हर हलचल से घर को रोशन किया जा सकेगा। इसमें बारिश में खिड़की से गिरने वाली बूंदें या टॉयलेट के फ्लश से होने वाले पानी के बहाव का भी इस्तेमाल किया जा सकेगा।

By Edited By: Publish:Tue, 22 Apr 2014 04:50 PM (IST) Updated:Tue, 22 Apr 2014 05:01 PM (IST)
टॉयलेट के फ्लश से मिलेगी बिजली!

सियोल। अगर आप भी अपने घर में बिजली की भारी कटौती से परेशान हैं तो आपके लिए राहत की खबर है। वैज्ञानिकों ने एक ऐसा तरीका इजाद किया है जिससे पानी की हर हलचल से घर को रोशन किया जा सकेगा। इसमें बारिश में खिड़की से गिरने वाली बूंदें या टॉयलेट के फ्लश से होने वाले पानी के बहाव का भी इस्तेमाल किया जा सकेगा।

शोधकर्ता योन सैंग किम तथा सियोल नेशनल यूनिवर्सिटी और कोरिया इलेक्ट्रॉनिक्स टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट से उनके सहयोगियों ने एक ऐसा परिवर्तक तैयार किया है जो पानी में हलचल से पैदा हुई यांत्रिक ऊर्जा को बिजली में बदलने में सक्षम होगा। शोधकर्ताओं ने कहा कि इस सिद्धांत पर आधारित ऊर्जा परिवर्तक के जरिए हम बारिश, नदी, समुद्र की लहरों जैसी स्वाभाविक उपलब्ध स्थितियों से बिजली बनाने में सक्षम होंगे। किम ने कहा कि हमें उम्मीद है कि हमारा यह उपकरण रोजमर्रा की जिंदगी में काम आएगा।

chat bot
आपका साथी