पाकिस्तान: आतंकियों द्वारा स्कूलों पर किये गए हमलों पर एक नजर

पेशावर के बाचा खान यूनिवर्सिटी पर आतंकी हमला होने से पाकिस्तान में फिर एक बार स्कूल,कॉलेजों आतंकियो के निशाने पर हैं।ऐसे ही 10 हमलों पर एक नजर, जब आतंकियों के निशाने पर रहे छात्र और स्कूल:-

By Test1 Test1Edited By: Publish:Wed, 20 Jan 2016 01:31 PM (IST) Updated:Wed, 20 Jan 2016 02:08 PM (IST)
पाकिस्तान: आतंकियों द्वारा स्कूलों पर किये गए हमलों पर एक नजर

पेशावर। पेशावर के बाचा खान यूनिवर्सिटी पर आतंकी हमला होने से पाकिस्तान में फिर एक बार स्कूल,कॉलेजों आतंकियो के निशाने पर हैं। इससे पहले भी कई बार आतंकियों ने कई बार स्कूल,कॉलेजों को अपना निशाना बनाया है। ऐसे ही 10 हमलों पर एक नजर, जब आतंकियों के निशाने पर रहे छात्र और स्कूल:-

पिछले 2 वर्षों के दौरान पाकिस्तान में हुए 10 बड़े आतंकी हमले 16 दिसबंर, 2014: तालिबान आतंकियों ने पेशावर के आर्मी पब्लिक स्कूल पर हमला किया था जिसमें 132 स्कूली बच्चों सहित 141 लोगों की मौत हो गई थी। नवंबर 2014: अपर कुर्रम कबायली जिले के निस्ती कोट इलाके में एक स्कूल बस में बम से हमले में दो लोगों की मौत एक घायल हो गया था।जनवरी 2014: एक आत्मघाती हमलावर ने पश्चिमोत्तर पाकिस्तान स्थित एक सरकारी स्कूल के बाहर खुद को उड़ा दिया था जिसमें एक किशोर लड़के सहित एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।जून 2013: उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान में एक शिया धार्मिक स्कूल पर हुए आतंकी हमले में कम से कम 14 लोग मारे गए और 28 लोग घायल हुए थे।अक्टूबर 2012: उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान के स्वात जिले में मलाला यूसुफजई को तालिबान आतंकवादियों ने तब गोली मार दी थी जब वह अपने स्कूल बस में जा रही थी।सितंबर 2011: पाकिस्तान के पेशावर शहर के निकट एक स्कूल बस पर इस्लामवादी बंदूकधारियों ने हमला कर एक शिक्षक सहित तीन बच्चों को मौत के घाट उतार दिया था।अप्रैल 2009: दीर, स्वात घाटी के पश्चिम में एक गर्ल्स स्कूल परिसर की दीवार के पास फुटबॉल में छिपाए गए एक बम विस्फोट से 12 बच्चों की मौत।मार्च 2009: एक आत्मघाती हमलावर ने पूर्वी पाकिस्तान के बलूचिस्तान में एक लड़कियों के स्कूल पर पर हमला किया।अक्टूबर 2008: स्वात के कंबार स्थित सरकारी गर्ल्स स्कूल को आतंकियों द्वारा बम से उड़ा दिया । अगस्त 2002: नकाबपोश बंदूकधारियों ने मुर्रे शहर में एक मिशनरी स्कूल पर हमला किया जिसमें 6 लोग मारे गए जबकि 3 घायल हो गए थे। पढें: पेशावर के बाचा खान विश्वविद्यालय में आतंकी हमला, 60-70 छात्रों के सिर में मारी गयी गोली

chat bot
आपका साथी