सैकड़ों नहीं हजारों हस्तियों के स्विस बैंक में खाते

स्विटजरलैंड के विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि देशों के प्रमुखों और अन्य अधिकारियों समेत हजारों राजनीतिक हस्तियों के स्विस बैंक में खाते हैं। अंतरराष्ट्रीय कानून के निदेशालय के प्रमुख वैलेंटइन जेलवैगर के अनुसार स्विस अधिकारियों का आकलन है कि स्विस बैंक में सैकड़ों नहीं हजारों दिग्गजों

By Rajesh NiranjanEdited By: Publish:Tue, 25 Aug 2015 06:40 AM (IST) Updated:Tue, 25 Aug 2015 06:48 AM (IST)
सैकड़ों नहीं हजारों हस्तियों के स्विस बैंक में खाते

बर्न (स्विटजरलैंड)। स्विटजरलैंड के विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि देशों के प्रमुखों और अन्य अधिकारियों समेत हजारों राजनीतिक हस्तियों के स्विस बैंक में खाते हैं।

अंतरराष्ट्रीय कानून के निदेशालय के प्रमुख वैलेंटइन जेलवैगर के अनुसार स्विस अधिकारियों का आकलन है कि स्विस बैंक में सैकड़ों नहीं हजारों दिग्गजों के गुप्त बैंक खाते हैं। फिर भी अधिकारियों का दावा है कि स्विटजरलैंड ने अब तक ऐसे मौद्रिक षड्यंत्र के खिलाफ ख्राते सील करने की कई मुहिम चला रखी हैं। इस साल के अंत तक एक ऐसा कानून लाया जाएगा जो खाते सील करने और वापस पुन: चालू करने की प्रक्रिया को सरल बनाया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2003 से स्विटजरलैंड ने 1.8 अरब डॉलर की रकम लौटा दी है। यह रकम उसे फिलीपींस के फर्डीनेंड मारकोस, नाइजीरिया के तानाशाह सैनी अबाचा, पेरु के पूर्व जासूस ब्लादिमीर मोंटैसिनोस, हैती के क्लाउड डुवेलर और अन्य से मिली थी।

chat bot
आपका साथी