अफगानिस्‍तान में आत्‍मघाती हमला, छह सैनिकों की मौत

अफगानिस्‍तान की राजधानी काबुल में आत्‍मघाती हमले में सुरक्षाबल के छह जवानों की मौत हो गई। हमले की जिम्‍मेदारी तालिबान ने ली है।

By Sanjay BhardwajEdited By: Publish:Thu, 11 Dec 2014 11:43 AM (IST) Updated:Thu, 11 Dec 2014 12:54 PM (IST)
अफगानिस्‍तान में आत्‍मघाती हमला, छह सैनिकों की मौत

काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में आत्मघाती हमले में सुरक्षाबल के छह जवानों की मौत हो गई। हमले की जिम्मेदारी तालिबान ने ली है।

अपराध शाखा के प्रमुख जनरल फरीद अफजल ने बताया कि गुरुवार को सुबह 7:15 बजे राजधानी के उपनगर टांगी ताराखिल में अफगान सैनिकों को ले जा रही बस पर आत्मघाती हमला किया गया जिसमें छह जवानों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए।

उधर, तालिबान के प्रवक्ता जबिदुल्ला मुजाहिद ने मीडिया के भेजे एक संदेश में हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि आगे और भी ऐसे हमले होंगे।

गौरतलब है कि अफगानिस्तान में अमेरिकी नेतृत्व वाली नाटो सेना की संख्या में कटौती के मद्देनजर हाल में हमले की संख्या में इजाफा देखा गया है। अमेरिका ने 31 दिसंबर तक 12,500 सैनिकों की वापसी का ऐलान कर रखा है। पिछले एक महीने में आतंकियों ने विदेशी अतिथि गृहों, दूतावास के वाहनों, अमेरिकी व अफगान सैनिकों पर हमले तेज कर दिए हैं।

पढ़ें : कार बम धमाके में 89 अफगानियों की मौत

पढ़ें : अफगानिस्तान में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हमला

chat bot
आपका साथी