आतंकरोधी ऑपरेशन में तालिबान विद्रोहियों को भारी नुकसान

शेरजाद ने कहा अनेकों गांवों से तालिबानी विद्रोहियों का सफाया हो गया है और सुरक्षा कार्य जारी रहेगा जब तक क्षेत्र से पूरी तरह आतंकियों को हटा नहीं दिया जाता।

By Monika minalEdited By: Publish:Wed, 17 May 2017 03:09 PM (IST) Updated:Wed, 17 May 2017 03:10 PM (IST)
आतंकरोधी ऑपरेशन में तालिबान विद्रोहियों को भारी नुकसान
आतंकरोधी ऑपरेशन में तालिबान विद्रोहियों को भारी नुकसान

 काबुल (एएनआई)। अफगानिस्‍तान के पूर्वी लघमान प्रांत में जारी आतंकरोधी ऑपरेशन में तालिबान विद्रोहियों का भारी नुकसान हुआ है।

खम्‍मा प्रेस के अनुसार, प्रांत के पुलिस चीफ फजल अहमद शेरजाद ने बताया कि सिलाब 5 ऑपरेशन के दौरान कम से कम 45 तालिबान विद्रोही मारे गए और 20 से अधिक घायल हो गए। यह ऑपरेशन बासराम, कातल, मैदानी, कसाबा, सालीम गर, नूरी ओर एलिनगर में चलाया गया। शेरजाद के अनुसार, मारे जाने वालों में सैमियुल्‍ला दार्विश, कारी मुहिब और नासिर समेत तालिबान के अनेकों सीनियर कमांडर शामिल हैं। उन्‍होंने आगे बताया कि दो अन्‍य सीनियर तालिबान के कमांडर कारी रोहुल्‍लाह और कादरी को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्‍होंने बताया कि 25 मोटरसाइकिल, 5 पिकअप गाड़ियां, एक मोर्टार, एक मशीन गन और एक 822mm रॉकेट लांचर इस ऑपरेशन में नष्‍ट हो गए।

शेरजाद ने कहा अनेकों गांवों से तालिबानी विद्रोहियों का सफाया हो गया है और सुरक्षा कार्य जारी रहेगा जब तक क्षेत्र से पूरी तरह आतंकियों को हटा नहीं दिया जाता।

यह भी पढ़ें: आईएसआईएस अौर तालिबान जैसा अत्याचार कर रही पाक सेना: बलूच नेता

chat bot
आपका साथी