उत्तरी फ्रांस में संदिग्ध आइएस हमलावरों ने एक पादरी को जान से मारा

फ्रांस का कोई न कोई हिस्सा आतंकियों का शिकार बन रहा है। उत्तरी फ्रांस में आइएस के हमलावरों ने एक पादरी की हत्या कर दी है।

By Lalit RaiEdited By: Publish:Wed, 27 Jul 2016 01:54 AM (IST) Updated:Wed, 27 Jul 2016 07:39 AM (IST)
उत्तरी फ्रांस में संदिग्ध आइएस हमलावरों ने एक पादरी को जान से मारा

पेरिस। उत्तरी फ्रांस के एक चर्च में घुसकर दो हथियारबंद लोगों ने एक पादरी की हत्या कर दी है। हमलावरों ने चार अन्य लोगों को बंधक बनाया जिसके बाद पुलिस ने चर्च की घेराबंदी की और दोनों हमलावरों को मार दिया। अधिकारियों के मुताबिक, दोनों हमलावरों का कहना था कि उनका संबंध तथाकथित इस्लामिक स्टेट से है।

फ्रेंच मीडिया का कहना है कि इनमें से एक हमलावर का नाम अदल के. है । संदिग्ध हमलावर अदेल के बारे में कहा जा रहा है कि उसकी उम्र 18 साल है जिसने दो बार सीरिया में दाखिल होने की कोशिश की थी.अधिकारियों का कहना है कि अदल प्रोबेशन पर था.हमलावरों ने चर्च में घुसकर पादरी की गला रेतकर हत्या की।

'टायर किलर' से फ्रांस जैसा आतंकी हमला रोकेगी पुलिस, ये हैं खूबियां

छुड़ाए गए बंधकों में से एक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने घटनास्थल का दौरा करके कहा कि हमलावरों ने अपनी कायरता का परिचय दिया है। पोप फ्रांसिस ने भी इस घटना पर दुख और चिंता जताई है।

खतरे के बीच फ्रांस में छह महीने के लिए आपातकाल बढ़ा

chat bot
आपका साथी