जून में कनाडा जाएंगी सुषमा स्वराज

मोदी की यात्रा के दौरान कनाडा ने भारत को 3,000 टन यूरेनियम देने पर सहमति जताई थी। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज कनाडा जाकर इस बात को आगे बढ़ा सकती हैं।

By Abhishek Pratap SinghEdited By: Publish:Sat, 23 Apr 2016 08:32 PM (IST) Updated:Sat, 23 Apr 2016 08:39 PM (IST)
जून में कनाडा जाएंगी सुषमा स्वराज

टोरंटो, (पीटीआई) : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज जून में कनाडा के दौरे पर जाएंगी। कनाडा में भारत के उच्चायुक्त विष्णु प्रकाश ने कहा कि इस दौरे का उद्देश्य दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूती प्रदान करना होगा। कनाडा इंडिया फाउंडेशन की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने यह जानकारी दी।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल अप्रैल में कनाडा की यात्रा की थी। वह 42 वर्षों में कनाडा आने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री बने। मोदी की यात्रा के दौरान कनाडा ने भारत को 3,000 टन यूरेनियम देने पर सहमति जताई थी।

25.4 करोड़ डॉलर (करीब 17 अरब रुपये) के इस समझौते के तहत कनाडा ने 2015 से अगले पांच वर्षों तक भारत को यूरेनियम आपूर्ति पर सहमति जताई है। ऊर्जा के क्षेत्र में नई संभावनाएं तलाश रहे भारत के लिए यह समझौता बेहद अहम है।

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के दौरे से भी भारत को ऐसी ही सफलता की उम्मीद है। दोनों देश कई मोर्चों पर एक-दूसरे के महत्वपूर्ण सहयोगी हो सकते हैं।

पढ़ें- विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मसूद अजहर पर चीन को किया आगाह

पढ़ें- तेहरान पहुंचीं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, तेल व व्यापार पर करेंगी चर्चा

chat bot
आपका साथी