अजब चोरी: घर में घुस 38 अजगरों को चुरा ले गए चोर

अब तक आपने चोरों द्वारा सोना, चांदी, रुपये या फिर वाहन चुराने की खबरें सुनी होंगी लेकिन सेंट हेलेंस के मर्सीसाइड में चोर एक घर से 38 अजगर चुरा ले गए हैं। इन अजगरों में से आठ मादा हैं जो गर्भवती हैं जबकि 11 युवा अजगर हैं। डेली मेल में छपी

By Sudhir JhaEdited By: Publish:Wed, 25 Mar 2015 08:12 AM (IST) Updated:Wed, 25 Mar 2015 08:17 AM (IST)
अजब चोरी: घर में घुस 38 अजगरों को चुरा ले गए चोर

सेंट हेलेंस। अब तक आपने चोरों द्वारा सोना, चांदी, रुपये या फिर वाहन चुराने की खबरें सुनी होंगी लेकिन सेंट हेलेंस के मर्सीसाइड में चोर एक घर से 38 अजगर चुरा ले गए हैं। इन अजगरों में से आठ मादा हैं जो गर्भवती हैं जबकि 11 युवा अजगर हैं।

डेली मेल में छपी खबर के अनुसार, ये अजगर घर में रखे गए थे जहां से चोर इन्हें बोरियों में भरकर ले गए। सूचना के बाद पहुंची मर्सीसाइड पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि उन्हें कोई भी जानकारी मिले तो इसकी सूचना पुलिस को जरूर दें।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इनमें से कुछ रॉयल अजगर हैं जिनका आकार 5 फुट तक बढ़ सकता है। हालांकि, चोरी हुए सभी अजगरों में से कोई भी प्रजाति विषैली नहीं है और इनकी वजह से किसी की जान को खतरा नहीं है।

जांच के दौरान पुलिस ने पाया की पिछले सोमवार की रात में दो लोग घर में घुसे और बोरों में अजगर भरने के बाद कार में वहां से फरार हो गए। अधिकारियों का मानना है कि चोर इन अजगरों को बाजार में या फिर इंटरनेट पर बेच सकते हैं।

घटना की जांच कर रहे सीआईडी के अधिकारी नील हैनरी के अनुसार, सांपों के लिए एक विशेष बाजार है जहां इन्हें बेचा जा सकता है। हम अपील करते हैं कि यदि कोई इस तरह के बाजार में रॉयल अजगर देखता है तो हमें सूचना दे क्योंकि ये चुराए हुए हो सकते हैं।

बता दें कि गर्भवती मादा अजगर और युवा अजगरों को विशेष देखभाल की जरूरत होती है।

OMG! ड्राइ स्टेट में शराब पीकर टल्ली हुईं बकरियां

लग्जरी कार से दो बकरी चुराकर भागे चोर

chat bot
आपका साथी