बांग्‍लादेश में भगदड़ में 10 हिंदू तीर्थयात्रियों की मौत

बांग्‍लादेश में भगदड़ के दौरान कम से कम 10 हिंदू तीर्थयात्रियों के मरने की खबर है। वहीं जम्‍मू के कटरा में वैष्‍णो देवी यात्रा पंजीयन केंद्र के पास एक बस (जेके02 एएफ 0163) ने दो महिलाओं को कुचल दिया।

By Sumit KumarEdited By: Publish:Fri, 27 Mar 2015 12:23 PM (IST) Updated:Fri, 27 Mar 2015 02:42 PM (IST)
बांग्‍लादेश में भगदड़ में 10 हिंदू तीर्थयात्रियों की मौत

श्रीनगर। बांग्लादेश में भगदड़ के दौरान कम से कम 10 हिंदू तीर्थयात्रियों के मरने की खबर है। हालांकि अभी इस बात का पता नहीं लगा है कि भगदड़ क्यों हुई थी। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मरने वालों में 7 महिलाएं और 3 पुरुष शामिल हैं।

वहीं जम्मू के कटरा में वैष्णो देवी यात्रा पंजीयन केंद्र के पास एक बस (जेके02 एएफ 0163) ने दो महिलाओं को कुचल दिया। इस दर्दनाक हादसे में उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ की रहने वाली 44 वर्षीय बबीता विश्वकर्मा ने मौके पर दम तोड़ दिया, जबकि सरिता विश्वकर्मा (24) का इलाज जीएमसी जम्मू में चल रहा है।

पढ़ें - मिस्र में फुटबाल मैच के दौरान भगदड़ में 22 मरे

पढ़ें - कौशांबी के भरत मिलाप मेले में बेकाबू हाथी ने कई को कुचला, भगदड़

chat bot
आपका साथी