रिश्वतखोरी कांड पर दक्षिण कोरिया के प्रधानमंत्री का इस्तीफा

दक्षिणी कोरिया के राष्ट्रपति पार्क गेउन-हे ने सोमवार को प्रधानमंत्री ली वान कू का इस्तीफा मंजूर कर लिया। प्रधानमंत्री ने रिश्वतखोरी कांड के कारण इस्तीफा दिया है।

By Kamal VermaEdited By: Publish:Tue, 28 Apr 2015 12:16 AM (IST) Updated:Tue, 28 Apr 2015 02:11 AM (IST)
रिश्वतखोरी कांड पर दक्षिण कोरिया के प्रधानमंत्री का इस्तीफा

सिओल। दक्षिणी कोरिया के राष्ट्रपति पार्क गेउन-हे ने सोमवार को प्रधानमंत्री ली वान कू का इस्तीफा मंजूर कर लिया। प्रधानमंत्री ने रिश्वतखोरी कांड के कारण इस्तीफा दिया है।

अधिकारियों के अनुसार प्रधानमंत्री ली वान कू ने पद पर काबिज होने के दो माह बाद ही पिछले सप्ताह अपने पद से इस्तीफे की पेशकश की थी। एक कारोबारी और राष्ट्रपति पार्क गेउन-हे के ज्यादातर निकट सहयोगियों सहित अन्य रसूखदार हस्तियों की संलिप्तता वाले भ्रष्टाचार घोटाले के केंद्र में प्रधानमंत्री रहे हैं।

यह घोटाला पार्क की सरकार के लिए झटका है और यह कांड अभी भी लोगों की आलोचनाओं के केंद्र में है। पिछले वर्ष 300 से ज्यादा जिस पोत दुर्घटना में जान गई थी उसके संचालन में हुई गड़बड़ी को लेकर आलोचना हो रही है। इस महीने के शुरू में सिओल में पोत दुर्घटना पीडि़तों के रिश्तेदारों और समर्थकों के प्रदर्शन में हुई ¨हसा के कारा दर्जनों लोग घायल हुए थे।

पढ़ें: दक्षिण कोरिया में अमेरिकी राजदूत पर धारदार हथियार से हमला

ओएमजी! दक्षिण कोरिया में एक-दूसरे से टकराई 100 गाड़ियां

chat bot
आपका साथी