बांग्‍लादेश की स्‍थिति जटिल, अमेरिका ने की जांच की मांग

बांग्‍लादेश में सेक्‍युलर लेख्‍कों और अल्‍पसंख्‍यकों पर हो रहे खूनी हमलों को देखते हुए अमेरिका ने देश की स्‍थिति को जटिल बताते हुए जांच की मांग की है।

By Monika minalEdited By: Publish:Sat, 30 Apr 2016 11:09 AM (IST) Updated:Sat, 30 Apr 2016 11:56 AM (IST)
बांग्‍लादेश की स्‍थिति जटिल, अमेरिका ने की जांच की मांग

वाशिंगटन। सेक्युलर लेखकों व अल्पसंख्यकों पर हो रहे सिलसिलेवार खूनी हमलों को देखते हुए अमेरिका ने मुस्लिम बहुल देश बांग्लादेश की स्थिति को जटिल बताते हुए वहां की सरकार से मामले की जांच करने को कहा है।

अलकायदा ने ली बांग्लादेश के संपादक के हत्या की जिम्मेदारी

राज्य विभाग के उप प्रवक्ता मार्क टोनर से बांग्लादेश में हो कार्यकर्ताओं पर लगातार हो रहे हमलों के बारे में पूछने पर कहा, ‘यहां का माहौल काफी तनावपूर्ण और जटिल है। सरकार को इन क्रूर और बर्बर हमलों कि जांच करनी चाहिए ताकि अपराधी की पहचान हो सके।‘

यहां अल्पसंख्यकों, सेक्युलर ब्लॉगर्स व विदेशियों पर हाल के कुछ महीनों में काफी हमले हुए। सोमवार को USAID और समलैंगिक अधिकारों के कार्यकर्ता जुल्हाज मन्नन की हत्या कर दी गयी। एक हिंदू पुजारी को 21 फरवरी को मौत के घाट उतार दिया था। गत सितंबर माह में इटली के सेसर तवेला को ढाका में मारा गया और इस घटना के पांच दिनों के अंदर ही जापानी किसान कुनियो होशी की हत्या हुई।

अमेरिका में ब्लॉगरों की हत्या के जांच की पेशकश

अलकायदा व इस्लामिक स्टेट ने इन क्रूर हमलों की जिम्मेवारी ली। लेकिन बांग्लादेश की सरकार ने इस बात से इंकार करते हुए कहा कि इन खूनी हमलों के पीछे जिहादी ग्रुप का हाथ है। उन्होंने बताया, ‘इन घटनाओं की जिम्मेवारी का दावा करने वाले ढेर सारे हैं। हमारे पास इन दावों पर न विश्वास करने का कोई कारण नहीं है। लेकिन स्पष्ट है कि यहां का माहौल तनावपूर्ण है।‘

chat bot
आपका साथी