पाक पीएम शरीफ ने की साझा आपदा प्रबंधन की वकालत

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने क्षेत्र में शांति व स्थिरता के लिए साझा आपदा प्रबंधन की वकालत की है। इसके साथ ही गुलाम कश्मीर में बाढ़ पीड़ितों को मदद की पेशकश के लिए अपने भारतीय समकक्ष को धन्यवाद दिया है। मोदी के पत्र के जवाब में शरीफ ने लिखा है, 'पाकिस्तान में बाढ़ से प्रभावित नागरिकों के प्र

By Edited By: Publish:Tue, 09 Sep 2014 12:13 AM (IST) Updated:Tue, 09 Sep 2014 08:49 AM (IST)
पाक पीएम शरीफ ने की साझा आपदा प्रबंधन की वकालत

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने क्षेत्र में शांति व स्थिरता के लिए साझा आपदा प्रबंधन की वकालत की है। इसके साथ ही गुलाम कश्मीर में बाढ़ पीड़ितों को मदद की पेशकश के लिए अपने भारतीय समकक्ष को धन्यवाद दिया है। मोदी के पत्र के जवाब में शरीफ ने लिखा है, 'पाकिस्तान में बाढ़ से प्रभावित नागरिकों के प्रति आपकी सहानुभूति को मैं कृतज्ञतापूर्वक स्वीकार करता हूं। विपत्ति की इस घड़ी में एकता की यह भावना वास्तव में महत्वपूर्ण है।' इसके साथ ही शरीफ ने कहा, 'मैं समझता हूं कि आपदा प्रबंधन में निकट सहयोग को क्षेत्र की शांति और विकास के एजेंडे में शामिल किया जाना चाहिए।'

इससे पहले रविवार को भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि अगर पाकिस्तान सरकार चाहे तो संकट की इस घड़ी में भारत गुलाम कश्मीर के बाढ़ पीड़ितों की हरसंभव मदद के लिए तैयार है। उन्होंने बाद में इस बारे में एक औपचारिक पत्र भी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को भेजा था।

संयुक्त राष्ट्र ने की मदद की पेशकश

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र ने जम्मू-कश्मीर के साथ ही गुलाम कश्मीर में बाढ़ से आई तबाही से निपटने में भारत व पाकिस्तान को मदद की पेशकश की है।

संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून के प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि नई दिल्ली में हमारे अधिकारी भारत सरकार के साथ संपर्क बनाए हुए हैं।

हाफिज सईद ने भारत पर दोष मढ़ा:

लाहौर। आतंकी सरगना हाफिज सईद ने एक बार फिर भारत के खिलाफ जहर उगलने के साथ डींग हांकी है। उसने भारत पर बिना सूचना नदियों में पानी छोड़ने व गलत जानकारी देने का आरोप लगाते हुए कहा है कि यह जानबूझकर की गई शरारत है।

उसके मुताबिक अगर लद्दाख में बांध की परियोजना पूरी हो गई तो इस्लामाबाद भी महफूज नहीं रह जाएगा। भारत का यह जल आतंकवाद नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम के उल्लंघन से भी घातक है।

इस आतंकी सरगना ने ट्वीट करके यह भी कहा कि मोदी कश्मीरियों की मदद कर पाने में नाकाम हैं। जमात उद दावा कश्मीर और पूरे भारत में मुसीबत से घिरे लोगों की मदद को तैयार है।

पढ़ें: भारी बारिश के बाद पाक में बाढ़ की चेतावनी

पढ़ें: पाक ने ठुकराई मोदी की बाढ़ पीडि़तों की मदद की पेशकश

chat bot
आपका साथी