मिसिसिपी में तूफान से चार की मौत

अमेरिका के तटीय प्रांत मिसिसिपी में मंगलवार को आए तूफान से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। तूफान से घरों व व्यवसायों को भारी नुकसान पहुंचा है।

By Sachin kEdited By: Publish:Wed, 24 Dec 2014 03:41 PM (IST) Updated:Wed, 24 Dec 2014 03:58 PM (IST)
मिसिसिपी में तूफान से चार की मौत

जैक्सन। अमेरिका के तटीय प्रांत मिसिसिपी में मंगलवार को आए तूफान से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। तूफान से घरों व व्यवसायों को भारी नुकसान पहुंचा है।

प्रांत के आपात प्रबंधन के प्रवक्ता ग्रेग फ्लिन के मुताबिक तूफान से सबसे ज्यादा प्रभावित मेरियन काउंटी में हैटिजबर्ग से करीब 48 किलोमीटर दूर कोलंबिया कस्बा रहा। मेरियन काउंटी के प्रमुख बर्कले हॉल ने कहा कि घरों की छतें सड़कों पर मिलीं। लोग घरों में फंस गए और कारें आपस में टकरा गई।

काउंटी के एक अधिकारी नोर्मा विलियमसन ने बताया कि एक महिला की शॉपिंग स्टि्रप व दूसरे की ट्रेलर होम में मौत हो गई। इसके अलावा दो अन्य मौत की पुष्टि जोन्स काउंटी में हुई है। तूफान से चारों तरफ हुई बर्बादी की तस्वीरें स्थानीय वेबसाइटों व टेलीविजन पर छाई हुई हैं। इनमें ध्वस्त इमारतें, उखड़े पेड़, मलबे से पटीं सड़कें व उलटे-पलटे वाहन देखे जा सकते हैं।

पढ़ेंः तूफान की आहट से फिलीपींस में अलर्ट

तूफान की गिरफ्त में अमेरिका

chat bot
आपका साथी