इराक को आधुनिक तकनीक वाले टैंक देगा रूस, 1 अरब डॉलर का हो सकता है करार

इन टैंक्स को सप्लाई करने वाले उरालवागोंजावोड कॉरपोरेशन के लिए ये बहुत बड़ी राशि है।

By Abhishek Pratap SinghEdited By: Publish:Thu, 20 Jul 2017 02:16 PM (IST) Updated:Thu, 20 Jul 2017 02:42 PM (IST)
इराक को आधुनिक तकनीक वाले टैंक देगा रूस, 1 अरब डॉलर का हो सकता है करार
इराक को आधुनिक तकनीक वाले टैंक देगा रूस, 1 अरब डॉलर का हो सकता है करार

मॉस्को, आईएएनएस। रूस और इराक में एक करार हुआ है जिसके तहत रूस इराक को बड़ी संख्या में टैंक सप्लाई करेगा। हालांकि कितने टैंक इराक को मिलेंगे इस बात की जानकारी नहीं मिली है लेकिन इतना तय है कि ये एक बड़ी संख्या होगी। शिन्हुआ न्यूज एजेंसी की ओर से ये बात सामने आई है। 

यह करार एक बिलियन डॉलर का हो सकता है। इन टैंक्स को सप्लाई करने वाले उरालवागोंजावोड कॉरपोरेशन के लिए ये बहुत बड़ी राशि है। पहले की खबरों के मुताबिक कॉरपोरेशन 73 टी-90 एस/एसके टैंक इराक को देने की योजना बना रहा है। 

टी-90 सीरीज रूस की सबसे आधुनिक तकनीक है और ये शक्तिशाली हथियार से लैस है। ये सभी मौसम में काम करने वाले टैंक हैं जिसमें आधिनुक फायर कंट्रोल सिस्टम भी है। इन टैंक्स में विश्वसनीय कवच और उच्च गतिशीलता है। 

यह भी पढ़ें: इराक का यह गांव भी आइएस आतंकियों के चंगुल से हुआ आजाद

यह भी पढ़ें: पांचवीं पीढ़ी के युद्धक विमान बनाने को भारत-रूस वार्ता दूसरे चरण में

chat bot
आपका साथी