चीन के छात्रों के साथ रोबोट भी देंगे परीक्षा

रोबोट बड़े इंटेलीजेंट होते हैं पर चीन ने उन्‍हें भी अन्‍य छात्रों के साथ इम्‍तिहान के लिए बैठाने की योजना बना ली है... अब देखना है कितने नंबर से पास होते हैं ये।

By Monika minalEdited By: Publish:Fri, 06 May 2016 01:08 PM (IST) Updated:Fri, 06 May 2016 01:37 PM (IST)
चीन के छात्रों के साथ रोबोट भी देंगे परीक्षा

बीजिंग, प्रेट्र। देश के नेशनल कॉलेज प्रवेश परीक्षा में 12वीं के छात्रों के साथ चीनी रोबोट भी शामिल होंगे जो फर्स्ट क्लास यूनिर्सिटीज में एडमिशन के लिए क्वालिफाई करेंगे।

थ्रीडी तकनीक से बनाया पहला रोबोट

आर्टिफिशयल इंटेलीजेंस कंपनी चेंगडु के सीइओ लिन हुई ने कहा, डिजायन किए गए ये रोबोट तीन परीक्षाओं- गणित, चीनी और आर्ट्स (इतिहास, राजनीति और भूगोल) में हिस्सा लेंगे। इन रोबोट के साथ भी वही नियम लागू होंगे जो अन्य छात्रों के लिए निर्धारित किए गए हैं।

यह परीक्षा बंद कमरे में होगी जिसमें छात्रों और इन रोबोट के अलावा केवल निरीक्षक व नोटरी उपस्थित होंगे। रोबोट को प्रत्येक परीक्षा के पहले प्रिंटर से जोड़ दिया जाएगा और रोबोट के प्रोग्राम में इलेक्ट्रॉनिक परीक्षा पत्र लोड किया जाएगा। चाइना डेली के अनुसार, यह परीक्षा पूरी तरह से इंटरनेट से दूर होगा और सवालों को ये अपने आर्टिफिशयल इंटेलीजेंस प्रोग्राम के जरिए हल करेंगे।

प्रोस्टेट कैंसर में रोबोटिक सर्जरी बेहतर हुआ इलाज

ऐसा मानना है कि गणित की तुलना में चीन के ये आर्ट के विषय इन रोबोट के लिए चुनौती वाले होंगे।

chat bot
आपका साथी