एचआइवी को रोकने वाले एंटीबॉडीज की खोज का दावा

अमेरिकी शोधकर्ताओं ने एक ऐसे एंटीबॉडीज का पता लगाने का दावा किया है जो एचआइवी संक्रमण को रोकने में सक्षम है।

By Monika minalEdited By: Publish:Fri, 08 Apr 2016 03:27 PM (IST) Updated:Fri, 08 Apr 2016 03:33 PM (IST)
एचआइवी को रोकने वाले एंटीबॉडीज की खोज का दावा

एचआइवी संक्रमण को रोकने वाले एंटीबॉडीज को अमेरिकी शोधकर्ताओं ने खोजने का दावा किया है। इस खोज के बाद नया प्रभावी टीका बनाने की उम्मीद जगी है। इम्यून सिस्टम द्वारा एचआइवी को निष्क्रिय करने वाले एंटीबॉडीज उत्पन्न करने की बात पहले सामने आ चुकी है।

हटाए जाएंगे विदेश से पैसा पाने वाले स्वास्थ्य सलाहकार

दिक्कत यह है कि एचआइवी पीडि़तों में एक तिहाई से भी कम लोगों की प्रतिरक्षा प्रणाली संक्रमण के खिलाफ इस तरह के एंटीबॉडीज पैदा करती है। इस प्रक्रिया में आमतौर पर एक साल का वक्त लग जाता है, तब तक वायरस पूरे शरीर को चपेट में ले चुका होता है।

वैंडरबिल्ट यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने एचआइवी से बंधे कुंडलीनुमा ढांचे से एंटीबॉडीज को अलग करने में सफलता पाई है। यह एचआइवी को निष्क्रिय करने में सक्षम है। अब इसके जरिये टीका बनाने का प्रयास किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी