पुतिन ने शुरू की रूस को एकजुट करने की कवायद

राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रूस को एकजुट करने की कवायद शुरू कर दी है। इसके तहत बुधवार को उन्होंने जातीय मुद्दों की देखरेख के लिए एक सरकारी एजेंसी गठित करने का आदेश दिया है। उनके मुताबिक, यह एजेंसी गठित होने से रूस में जाती मुद्दों को सुलझाने में काफी सहूलियत

By Sachin kEdited By: Publish:Wed, 01 Apr 2015 09:11 AM (IST) Updated:Wed, 01 Apr 2015 11:06 AM (IST)
पुतिन ने शुरू की रूस को एकजुट करने की कवायद

मास्को। राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रूस को एकजुट करने बुधवार को जातीय मुद्दों की देखरेख के लिए एक सरकारी एजेंसी गठित करने का आदेश दिया है। उनके मुताबिक, यह एजेंसी गठित होने से रूस में जाती मुद्दों को सुलझाने में काफी सहूलियत होगी। इससे राष्ट्र भी मजबूत होगा।

उन्होेंने कहा कि इससे जातीय और धार्मिक भेदभाव का शीघ्र निवारण हो सकेगा। घृणा भड़काने वाले लोगों के खिलाफ कड़़ी कार्रवाई की जाएगी। उनके मंसूबों को भी कामयाब नहीं होने दिया जाएगा।

पुतिन ने कहा कि देश की सीमाओं को मजबूत किया जाएगा। इसके लिए समूहों का सहयोग लिया जाएगा। सीमा पर गस्त भी बढ़ाई जाएगी।

पढ़ेंः यूक्रेन पर परमाणु हमले को तैयार था रूस

chat bot
आपका साथी