केरी की करजई से वार्ता में मतभेद हुए कुछ कम

अफगानिस्तान में अमेरिकी सैनिकों के भविष्य को लेकर उसके और अमेरिका के बीच समझौते के संबंध में हुई प्रगति के बाद अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई और अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने शनिवार को दूसरे दिन बाचचीत की।

By Edited By: Publish:Sat, 12 Oct 2013 05:31 PM (IST) Updated:Sat, 12 Oct 2013 05:32 PM (IST)
केरी की करजई से वार्ता में मतभेद हुए कुछ कम

काबुल। अफगानिस्तान में अमेरिकी सैनिकों के भविष्य को लेकर राष्ट्रपति हामिद करजई और अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने शनिवार को दूसरे दिन भी बातचीत की। वार्ता के बाद दोनों पक्षों ने मतभेद घटने और प्रगति के संकेत दिए हैं।

करजई ने इसी सप्ताह कहा था कि वह द्विपक्षीय सुरक्षा समझौते से पीछे हट सकते हैं। इस समझौते के तहत 2014 के बाद भी कुछ अमेरिकी सैनिकों को अफगानिस्तान में रहने की अनुमति होगी। लेकिन अमेरिका इस बात पर जोर दे रहा था कि शीघ्र ही इस समझौते पर हस्ताक्षर किए जाएं ताकि नाटो अगले वर्ष दिसंबर तक अफगानिस्तान से 87 हजार सैनिकों की वापसी का कार्यक्रम निर्धारित कर सके। एक अमेरिकी अधिकारी ने संवाददाताओं को बताया, 'बातचीत रचनात्मक रही।

अधिकांश प्रमुख मुद्दों पर मतभेद कम करने में सफलता मिली है।' करजई के प्रवक्ता ने भी कहा है कि बातचीत में प्रगति हुई है। पहले करजई ने कहा था कि यह भी बड़ा मुद्दा है कि किस प्रकार अमेरिका अफगानिस्तान की सुरक्षा के बारे में वचन देता है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी