कनाडा में सिखों को पगड़ी का अधिकार दिलाने वाले प्रीतम सिंह का निधन

कनाडा में सिख समुदाय को पगड़ी का अधिकार दिलाने वाले प्रीतम सिंह का निधन हो गया है।

By Lalit RaiEdited By: Publish:Thu, 30 Jun 2016 10:50 AM (IST) Updated:Thu, 30 Jun 2016 11:01 AM (IST)
कनाडा में सिखों को पगड़ी का अधिकार दिलाने वाले प्रीतम सिंह का निधन

टोरंटो। सिख-कनाडाई समुदाय की प्रतिष्ठित शख्सियत और द्वितीय विश्व युद्ध में भाग ले चुके 95 साल के प्रीतम सिंह जौहल का निधन हो गया। उन्होंने रॉयल कनाडाई सेना में सिखों को पगड़ी पहनने की अनुमति दिलाने के लिए लड़ाई लड़ी थी और जीती भी थी। ‘द ग्लोब’ और ‘मेल’ अखबार ने लेफ्टिनेंट कर्नल प्रीतम सिंह जौहल की बेटी के हवाले से बताया कि उनका सरे में निधन हो गया।

जौहल ने 38 साल तक भारतीय सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में सेवाएं दीं और लेफ्टिनेंट-कर्नल के पद पर सेवानिवृत्त हुए। उसके बाद वह अपने बच्चों के साथ 1980 में कनाडा चले गए। वह 1993 में तब खबरों में आए थे जब उन्हें स्मृति दिवस पर न्यूटन लीजन में प्रवेश से रोका गया था। उस समय पगड़ीधारी सिखों को परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं थी।

उन्होंने रॉयल कनाडा लेजियन में सिखों को पगड़ी पहनने की मंजूरी दिलाने के लिए लंबा संघर्ष किया था। यह कनाडा में पूर्व सैनिकों का सबसे बड़ा संगठन है। जौहल का जन्म पंजाब के जालंधर जिले के किसान परिवार में हुआ था।

chat bot
आपका साथी