मध्य एशिया के 5 दिवसीय दौरे पर जॉर्डन पहुंचे राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी

भारत के राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी आज मध्य एशिया के पांच दिवसीय दौरे पर जॉर्डन पहुंचे। जॉर्डन की राजधानी अम्मान में भारतीय उच्चारण प्रतिनिधि मंडल के साथ थे। जॉर्डन देश की यात्रा करने वाले प्रणव मुखर्जी भारत के पहले राष्ट्रपति हैं । राष्ट्रपति का जॉर्डन, फ़िलिस्तीन और इजराइल का यह दौरा

By anand rajEdited By: Publish:Sat, 10 Oct 2015 08:10 PM (IST) Updated:Sat, 10 Oct 2015 09:18 PM (IST)
मध्य एशिया के 5 दिवसीय दौरे पर जॉर्डन पहुंचे राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी

अम्मान। भारत के राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी आज मध्य एशिया के पांच दिवसीय दौरे पर जॉर्डन पहुंचे। जॉर्डन की राजधानी अम्मान में भारतीय उच्चारण प्रतिनिधि मंडल के साथ थे। जॉर्डन देश की यात्रा करने वाले प्रणव मुखर्जी भारत के पहले राष्ट्रपति हैं । राष्ट्रपति का जॉर्डन, फ़िलिस्तीन और इजराइल का यह दौरा इन देशों के साथ मधुर सम्बन्धों को बनाने हेतु अहम माना जा रहा है।
उनके जॉर्डन आने पर किंग अब्दुल्ला ने हमनाइए महल में राष्ट्रपति का सेरेमोनीयल स्वागत किया और तोपों की सलामी भी दी गई। अपने दो दिन के जॉर्डन दौरे में भारत के साथ कई अहम समझोते किए जाएंगे। इसके बाद जॉर्डन में भारत के उच्चयुक्त द्वारा स्वागत समारोह आयोजित किया गया। उनके साथ केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारता मंत्री कवर चंद गहलोत और कुछ संसद भी थे।
राष्ट्रपति दो दिन अम्मान रहेंगे फिर एक दिन फ़िलिस्तीन और दो दिन इजराइल में रुकेंगे ।

ये भी पढ़ेंः अमेरिका से हर मुकाबले को तैयार नॉर्थ कोरिया ने किया शक्ति प्रदर्शन

chat bot
आपका साथी