पाकिस्तान में छह अगस्त को होंगे राष्ट्रपति चुनाव

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में अगला राष्ट्रपति चुनाव आगामी छह अगस्त को कराया जाएगा। चुनाव आयोग ने यह घोषणा मंगलवार को की। इससे पहले माना जा रहा था कि चुनाव सितंबर में कराया जाएगा। एक महीना पहले चुनाव कराए जाने को राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को जल्द विदा करने के तौर पर देखा जा रहा है।

By Edited By: Publish:Tue, 16 Jul 2013 05:13 PM (IST) Updated:Tue, 16 Jul 2013 06:57 PM (IST)
पाकिस्तान में छह अगस्त को होंगे राष्ट्रपति चुनाव

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में अगला राष्ट्रपति चुनाव आगामी छह अगस्त को कराया जाएगा। चुनाव आयोग ने यह घोषणा मंगलवार को की। इससे पहले माना जा रहा था कि चुनाव सितंबर में कराया जाएगा। एक महीना पहले चुनाव कराए जाने को राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को जल्द विदा करने के तौर पर देखा जा रहा है।

चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि मुख्य चुनाव आयुक्त फखरुद्दीन जी इब्राहिम ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए प्रस्तावित तारीख को मंजूरी दे दी है। जरदारी फिलहाल निजी यात्रा पर दुबई और लंदन गए हैं। उनका पांच साल का कार्यकाल आगामी आठ सितंबर को पूरा हो रहा है। वह पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि दूसरे कार्यकाल के लिए राष्ट्रपति चुनाव नहीं लड़ेंगे।

समीक्षक हैरान

चुनाव तिथि की घोषणा समीक्षकों के लिए किसी आश्चर्य से कम नहीं है क्योंकि मौजूदा निर्वाचन मंडल अभी अधूरा है। संसद के निचले सदन नेशनल असेंबली और प्रांतीय विधानसभा की 42 रिक्त सीटों के लिए उपचुनाव 22 अगस्त को होने हैं। चार प्रांतीय विधानसभाएं और संसद के दोनों सदन मिलकर राष्ट्रपति चुनाव के लिए निर्वाचन मंडल का गठन करते हैं और मतदान असेंबलियों में ही कराया जाता है।

वर्तमान में नेशनल और प्रांतीय असेंबली में राजनीतिक दलों के संख्याबल के अनुसार प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की सत्तारूढ़ पीएमएल-एन का नामित उम्मीदवार आसानी से चुनाव जीत जाएगा। जरदारी की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के वरिष्ठ नेता खुर्शीद शाह ने राष्ट्रपति का कार्यकाल पूरा हुए बिना चुनाव कराए जाने की आलोचना की है। उन्होंने कहा, कानूनी रूप से राष्ट्रपति चुनाव 22 अगस्त के बाद होना चाहिए।

चुनाव कार्यक्रम के मुताबिक नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख 24 जुलाई है। नामांकन पत्रों की जांच दो दिन बाद की जाएगी। 29 जुलाई को अनुमोदित प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी। जरदारी ने 2008 में सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ का स्थान लिया था। अभी तक किसी भी पार्टी ने अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी