मोसूल में हो रही निर्दोष लोगों की हत्या से दुखी हूं- पोप फ्रांसिस

इराकी सेना और उनके सहयोगियों ने मौसूल को आइएस के कब्जे से छुड़ाने के लिए बड़े स्तर पर सैन्य कार्रवाई शुरू कर दी है।

By Atul GuptaEdited By: Publish:Sun, 23 Oct 2016 06:36 PM (IST) Updated:Sun, 23 Oct 2016 07:31 PM (IST)
मोसूल में हो रही निर्दोष लोगों की हत्या से दुखी हूं- पोप फ्रांसिस

वेटिकन सिटी, एपी। इराकी शहर मोसूल को खाली कराने के लिए चल रही जंग के बीच पोप फ्रांसिस ने इस दौरान मारे जा रहे मासूम लोगों के प्रति गहरी संवेदना जताई है। करीब 50 हजार लोगों को संबोधित करते हुए पोप फ्रांसिस ने कहा कि मोसूल में जो कुछ भी हो रहा है उसकी वजह से हम सबकी आखों में आंसू है और उस दर्द को बयान करने के लिए उनके पास शब्द नहीं है। उन्होंने कहा कि उनकी ही धरती पर उन्हीं लोगों की निर्ममता से हत्याएं की जा रही है जिसमे मासूम बच्चे भी शामिल हैं।

पोप फ्रांसिस ने इस मुश्किल की घड़ी में इराक के लोगों के साथ सहानुभूति व्यक्त करते हुए कहा कि इराक में लंबे समय से जारी निर्दोष लोगों की हत्याओं से उनका दिल रो रहा है फिर चाहे वो मुसलमान हों या क्रिश्चन।

गौरतलब है कि इराकी सेना और उनके सहयोगियों ने मौसूल को आइएस के कब्जे से छुड़ाने के लिए बड़े स्तर पर सैन्य कार्रवाई शुरू कर दी है। इराक के दूसरे सबसे बड़े शहर मौसूल पर आतंकी संगठन आइएस का कब्जा है। संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक करीब 4000 लोगों ने इलाके को खाली कर दिया है।

पढ़ें- पेरिस हमले के आतंकियों को जानता था आइएस से जुड़ा भारतीय

chat bot
आपका साथी