नशीद को इलाज के लिए ब्रिटेन जाने की इजाजत

मालदीव में जेल की सजा काट रहे पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद को इलाज के लिए ब्रिटेन जाने की इजाजत मिल गई है।

By Manoj YadavEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2016 08:03 PM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2016 08:04 PM (IST)
नशीद को इलाज के लिए ब्रिटेन जाने की इजाजत

माले। मालदीव में जेल की सजा काट रहे पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद को इलाज के लिए ब्रिटेन जाने की इजाजत मिल गई है। शनिवार को यहां के विदेश मंत्रालय ने इस बात की घोषणा की। नशीद आतंक के आरोप में 13 साल की सजा काट रहे हैं।

विदेश मंत्रालय ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा, 'मालदीव सरकार ने नशीद को उनके निवेदन पर इलाज कराने के लिए ब्रिटेन जाने की अनुमति दी है।' 48 वर्षीय नशीद लंबे समय से सरकार से एक सर्जरी के लिए ब्रिटेन जाने की अनुमति मांग रहे थे। सरकार लगातार यह कहकर उनके निवेदन को खारिज कर रही थी कि यह सर्जरी मालदीव में भी हो सकती है।

हालांकि नशीद के वकीलों ने सरकार के इस दावे को झुठला दिया कि राजधानी माले के एक निजी अस्पताल में इस सर्जरी की सुविधा उपलब्ध है। अधिकारियों ने विशेषज्ञों से सलाह के बाद ही उन्हें विदेश जाने की अनुमति देने की बात कही थी।

chat bot
आपका साथी