मुंबई अौर पठानकोट में हुए हमले सिर्फ आतंकी गतिविधियां थींः मुशर्रफ

पाकिस्तान के पूर्व सैन्य राष्ट्रपति जनरल मुशर्रफ ने पठानकोट व मुंबई में हुए हमलों को आतंकवादी हमला ठहराया।

By Sachin BajpaiEdited By: Publish:Tue, 19 Jan 2016 09:57 PM (IST) Updated:Tue, 19 Jan 2016 10:35 PM (IST)
मुंबई अौर पठानकोट में हुए हमले सिर्फ आतंकी गतिविधियां थींः मुशर्रफ

इस्लामाबाद । पाकिस्तान के पूर्व सैन्य राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ ने पठानकोट व मुंबई में हुए हमलों को आतंकवादी हमला ठहराया। यह हमला कश्मीर की अाजादी के लिए नहीं हुअा है। उन्होंने कहा कि जैश-ए-मोहम्मद व लश्कर-ए-तैयबा जैसे चरमपंथी संगठन अब पाकिस्तान के लिए खतरा बन गए हैं। यही नहीं मुशर्रफ ने स्वीकार किया कि कश्मीर की आजादी के लिए भी ये समूह सक्रिय हैं।

मुशर्रफ ने कहा कि मौलान मसूद अजहर और अन्य जिहादी संगठनों के लोग राष्ट्रविरोधी ताकतों के रुप में उभरकर सामने आए हैं। एक पाकिस्तानी चैनल 24 से बात करते हुए मुशर्रफ ने कहा कि बीते दस सालों से ये संगठन पाकिस्तान सरकार के लिए ही खतरा बन गए और हुकूमत को चुनौती दे रहे हैं। पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि ये नान स्टेट एक्टर इतने ताकतवर हो गए थे कि इन पर लगाम लगाना मुश्किल हो गया था। साथ ही उन्होंने कहा कि इनकी ताकत के आगे पाक सरकार मजबूर थी।

पूर्व राष्ट्रपति ने कश्मीर को संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित विवादास्पद मुद्दा ठहराते हुए कहा कि हमने भारत को बातचीत की मेज पर आने के लिए मजबूर किया।

chat bot
आपका साथी