जानें, पाक पीएम नवाज शरीफ पर क्यों भारी पड़ता है अप्रैल

इससे पहले दो बार अप्रैल महीने में ही शरीफ मुश्किल में पड़े हैं, यह बात अलग कि बाद में उन्हें राहत मिल गई।

By Manish NegiEdited By: Publish:Thu, 20 Apr 2017 07:02 PM (IST) Updated:Thu, 20 Apr 2017 07:02 PM (IST)
जानें, पाक पीएम नवाज शरीफ पर क्यों भारी पड़ता है अप्रैल
जानें, पाक पीएम नवाज शरीफ पर क्यों भारी पड़ता है अप्रैल

इस्लामाबाद, प्रेट्र। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ (67) के लिए हमेशा भारी पड़ा अप्रैल का महीना इस बार थोड़ी राहत वाला रहा। भ्रष्टाचार के मामले में अयोग्य घोषित करके पद से हटाने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने जांच का आदेश देकर उन्हें एक मौका दिया है। इससे पहले दो बार अप्रैल महीने में ही शरीफ मुश्किल में पड़े हैं, यह बात अलग कि बाद में उन्हें राहत मिल गई।

शरीफ को सन 2000 में उम्रकैद की सजा मिली थी जबकि 1993 में उनकी सरकार को बर्खास्त कर दिया गया था। तत्कालीन राष्ट्रपति गुलाम इशाक खान ने भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते शरीफ की सरकार को 1993 में बर्खास्त किया था। जबकि अप्रैल 2000 में विमान अपहरण मामले में शरीफ को सुप्रीम कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई थी।

सन 1999 में श्रीलंका से आ रहे तत्कालीन सेना प्रमुख जनरल परवेज मुशर्रफ के विमान को प्रधानमंत्री शरीफ ने देश में उतरने पर रोक लगा दी थी। ईंधन खत्म होने के करीब विमान को तब सेना ने उतरवाया। इसके बाद हुए तख्तापलट में शरीफ सरकार को हटाकर परवेज मुशर्रफ ने सत्ता संभाली थी और नवाज शरीफ गिरफ्तार कर लिये गए थे। बाद में सऊदी अरब के हस्तक्षेप के बाद शरीफ को राहत मिल पाई थी।

फिलहाल शरीफ के लिए चिंता की बात नहीं, SC ने दिया JIT बनाने का आदेश

chat bot
आपका साथी