शाहबाज कलंदर की दरगाह पर हुए आत्‍मघाती हमले के बाद 60 लोग हिरासत में

पाकिस्‍तान में मशहूर सूफी संत लाल शाहबाज कलंदर की दरगाह पर हुए आत्‍मघाती हमले के बाद से लेकर अब तक करीब साठ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

By Kamal VermaEdited By: Publish:Fri, 17 Feb 2017 12:25 PM (IST) Updated:Fri, 17 Feb 2017 12:53 PM (IST)
शाहबाज कलंदर की दरगाह पर हुए आत्‍मघाती हमले के बाद 60 लोग हिरासत में
शाहबाज कलंदर की दरगाह पर हुए आत्‍मघाती हमले के बाद 60 लोग हिरासत में

इस्लामाबाद (एपी)। पाकिस्तान में मशहूर सूफी संत लाल शाहबाज कलंदर की दरगाह पर हुए आत्मघाती हमले के बाद से लेकर अब तक करीब साठ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। आज हुई छापेमारी में करीब एक दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इन सभी से पुलिस पूछताछ करने में जुटी है। इस आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने ली है। इस हमले में सौ लोगों की मौत हो गई है। इस वर्ष में अब तक यह सबसे बड़ा आतंकी हमला है।

गुरुवार को हुए इस हमले के बाद यहां पर एक बार फिर से सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं। इससे पूर्व भी हुए कई आत्मघाती हमलों में सैकड़ों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक यहां पर धमाका करने वालों में दो आतंकी थे इनमें से एक ने दरगाह में घुसकर खुद को भीड़ के बीच उड़ा लिया था। इस आत्मघाती हमले के बाद गुरुवार को हुई छापेमारी में करीब 47 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इनमें से कई सिंध के ही निवासी थे।

पाकिस्तान: दरगाह में IS का आत्मघाती हमला, 100 की मौत; 250 घायल

भारत में दहशत के जिम्मेदार कराची में ले रहे हैं शरण : ICG

पाक ने अफगानिस्तान से लगती सीमा की सील, मांगे 76 मोस्ट वांटेड आतंक

chat bot
आपका साथी