राहिल शरीफ के बाद कौन होगा अार्मी चीफ, अगले दस दिनों में होगा एेेलान

पाक सरकार अगले दस दिनों नए आर्मी चीफ का नाम घोषित कर देगी। हालांकि अभी तक इस पर कोई फैसला नहीं लिया है। जनरल शरीफ इस माह के अंत में रिटायर हो जाएंगे।

By Kamal VermaEdited By: Publish:Sat, 22 Oct 2016 10:53 AM (IST) Updated:Sat, 22 Oct 2016 11:44 AM (IST)
राहिल शरीफ के बाद कौन होगा अार्मी चीफ, अगले दस दिनों में होगा एेेलान

इस्लामाबाद (पीटीआई)। पाकिस्तान सरकार अगले दस दिनों के अंदर नए सेना प्रमुख का नाम घोषित कर देगी। सरकार की ओर से एक वरिष्ठ मंत्री तारिक फजल चौधरी ने कहा हैै कि इस बाबत सरकार ने अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है, लेकिन सात से दस दिनों के अंदर नए सेना प्रमुख का नाम घोषित कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि जनरल राहिल शरीफ इस माह के अंत तक अपने पद से रिटायर हो जाएंगे। उन्होंने इस पद पर अपने कार्यकाल को बढ़ाए जाने की भी कोई सिफारिश नहीं की है। इतना ही नहीं उन्होंने कुछ माह पहले ही कहा था कि वह तय समय पर अपने पद से हट जाएंगे। इसके बाद से ही नए आर्मी चीफ को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं।

पूर्व के सभी जनरल का बढ़ा है कार्यकाल

गौरतलब है कि जनरल शरीफ से पहले सभी सेना प्रमुखों के कार्यकाल को बढ़ाया गया है। लेकिन यदि उनके कार्यकाल को नहीं बढ़ाया गया तो यह भी अपने आप मेंं एक इतिहास ही होगा। शरीफ से पूर्व जनरल कयानी के कार्यकाल को भी बढ़ाया गया था। वहीं पाकिस्तान में जनरल शरीफ को फील्ड मार्शल बनाने की मांग भी उठने लगी है। हालांकि इससे जुड़ी एक याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया है।

पीएम को है आर्मी चीफ चुनने का अधिकार

पाकिस्तान में नए आर्मी चीफ चुनने का अधिकार प्रधानमंत्री के पास सुरक्षित है। इसमें उनका ही निर्णय अंतिम माना जाता है। हालांकि तत्कालीन आर्मी चीफ इस बाबत किसी का नाम सुझाव के लिए दे सकता है। पाकिस्तान में आर्मी चीफ को लेकर अधिकारी का सबसे वरिष्ठ हाेना मायने नहीं रखता है। लिहाजा नवाज शरीफ किसी को भी इसके लिए चुन सकते हैं। वहीं मौजूदा समय में यह पाकिस्तान सरकार के लिए भी चुनौती बनती जा रही है। भारत के साथ निचले दर्जे पर पहुंचे रिश्ते और पीओके में हुई सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाक पीएम नवाज शरीफ पर काफी दबाव है।

पाक सेना प्रमुख जनरल राहिल शरीफ को फील्ड मार्शल बनाने की उठी मांंग

शरीफ को सेना का अल्टीमेटम, खबर लीक करने वाले का नाम बताएं

सरकार से खटास की खबर लीक होने को पाक सेना ने माना राष्ट्रीय सुरक्षा का उल्लंघन

chat bot
आपका साथी