शिंदे के बयान पर भड़का पाकिस्तान, बोला सबूत दो

भारत के गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे के आरोप पर पाकिस्तान भड़क गया है। गुरुवार को पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता एजाज अहमद चौधरी ने कहा कि पंजाब में आतंकवाद को जिंदा करने जैसी किसी भी कोशिश में हमारी खुफिया एजेंसी आइएसआइ नहीं जुटी है। भारतीय गृह मंत्री को बिना सुबूतों के ऐसी कोई बात

By Edited By: Publish:Thu, 06 Jun 2013 08:41 PM (IST) Updated:Fri, 07 Jun 2013 08:46 AM (IST)
शिंदे के बयान पर भड़का पाकिस्तान, बोला सबूत दो

इस्लामाबाद। भारत के गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे के आरोप पर पाकिस्तान भड़क गया है। गुरुवार को पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता एजाज अहमद चौधरी ने कहा कि पंजाब में आतंकवाद को जिंदा करने जैसी किसी भी कोशिश में हमारी खुफिया एजेंसी आइएसआइ नहीं जुटी है। भारतीय गृह मंत्री को बिना सुबूतों के ऐसी कोई बात नहीं कहनी चाहिए, जिससे द्विपक्षीय संबंध प्रभावित हों।

चौधरी ने कहा कि ऐसे आधारहीन आरोपों को पाकिस्तान पूरी तरह से खारिज करता है। यदि नई दिल्ली के पास कोई सुबूत है तो वह हमें दे। साप्ताहिक संवाददाता सम्मेलन में चौधरी ने कहा कि भारत और पाकिस्तान द्विपक्षीय संबंधों को पटरी पर लाने की कोशिशों में जुटे हैं। इस्लामाबाद की नई सरकार साफ कर चुकी है कि पड़ोसी देश से संबंध सुधारना उसकी प्राथमिकता है। हमारी सरकार कश्मीर समेत सभी विवादित मुद्दों का समाधान तलाशना चाहती है। पाकिस्तान आतंकवाद से पीड़ित है। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में हमें काफी नुकसान हुआ है।

आंतरिक सुरक्षा पर मुख्यमंत्रियों की बैठक में शिंदे ने नई दिल्ली में बुधवार को कहा था कि सिख आतंकवाद को दोबारा जिंदा करने की कोशिश की जा रही है। पाकिस्तान में बैठे आतंकी संगठनों के आकाओं पर आइएसआइ दबाव बना रही है। पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी पंजाब समेत देश के विभिन्न हिस्सों में आतंकवाद फैलाना चाहती है। युवा सिखों को आइएसआइ के केंद्रों में ट्रेनिंग दी जा रही है। यूरोप और अमेरिका में रह रहे सिखों को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी