विदेशी दौरों में शाहखर्ची पर शरीफ सरकार को नोटिस

विदेशी दौरों में शाहखर्ची पर पाकिस्तान की लाहौर हाई कोर्ट ने नवाज शरीफ सरकार को नोटिस जारी किया है।

By Sachin MishraEdited By: Publish:Tue, 24 May 2016 10:31 PM (IST) Updated:Wed, 25 May 2016 05:28 AM (IST)
विदेशी दौरों में शाहखर्ची पर शरीफ सरकार को नोटिस

लाहौर, प्रेट्र। प्रधानमंत्री के 70 से अधिक विदेशी दौरों को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए पाकिस्तान की लाहौर हाई कोर्ट ने नवाज शरीफ सरकार को नोटिस जारी किया है। वकील जावेद इकबाल जाफरी की अर्जी में आरोप लगाया गया है कि पीएम शरीफ के विदेशी दौरों से सरकारी खजाने को 600 करोड़ रुपये से अधिक का चूना लगा है। मामले की सुनवाई करते हुए जस्टिस सैयद मंसूर अली शाह ने पाकिस्तान सरकार से बुधवार तक जवाब देने को कहा है।

याचिका में दलील दी गई है कि शरीफ ने अपने विदेशों दौरों पर जनता का धन बेतहाशा लुटाया है। साथ ही अपने और परिजनों को मीडिया में छाए रखा। जाफरी ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री ने लंदन में इलाज के लिए ऐसे समय सार्वजनिक धन खर्च किया, जब अस्पतालों में नागरिकों के लिए दवाइयां नहीं थीं और देश विदेशी कर्जो में फंसा हुआ था।

उन्होंने कहा, 'यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि प्रधानमंत्री नवाज शरीफ देश में अत्याधुनिक अस्पतालों की स्थापना करने में विफल रहे हैं, जहां वह अपना इलाज भी करा सकते थे।' जाफरी के अनुसार, कर के रूप में आई जनता की गाढ़ी कमाई को प्रधानमंत्री और उनके परिवार के विदेशी दौरों पर खर्च किया गया है।

शरीफ इन दिनों स्वास्थ्य परीक्षण के लिए लंदन में हैं, लेकिन ऐसी अटकलें हैं कि वह वहां 'पनामा पेपर्स लीक' पर सलाह लेने के लिए पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी से मिलने गए हैं।

संबंधित अन्य खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी