असद को हटाने के लिए रूस की मदद लेंगे ओबामा

सीरिया मे हिंसा समाप्त करने और राष्ट्रपति बशर अल असद को अपदस्थ करने केनए प्रयास के तहत अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा रूस की मदद लेने की तैयारी मे है। वह यमन मे सत्ता परिवर्तन के मॉडल के आधार पर बनाए गए प्रस्ताव 'द येमेस्की वैरिएंट' के अनुसार सीरिया में बदलाव की योजना बना रहे है।

By Edited By: Publish:Sun, 27 May 2012 05:37 PM (IST) Updated:Sun, 27 May 2012 07:53 PM (IST)
असद को हटाने के लिए रूस की मदद लेंगे ओबामा

वाशिंगटनं। सीरिया में हिंसा समाप्त करने और राष्ट्रपति बशर अल असद को अपदस्थ करने केनए प्रयास के तहत अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा रूस की मदद लेने की तैयारी में हैं। वह यमन में सत्ता परिवर्तन के मॉडल के आधार पर बनाए गए प्रस्ताव 'द येमेंस्की वैरिएंट' के अनुसार सीरिया में बदलाव की योजना बना रहे हैं।

वाशिंगटन पोस्ट अखबार ने अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से बताया, 'ओबामा ने हाल ही में कैंप डेविड में जी-आठ सम्मेलन के दौरान यह प्रस्ताव रूस के प्रधानमंत्री दमित्री मेदवेदेव के समक्ष रखा था। मेदवेदेव ने इसे गंभीरता से लिया भी था। इससे संकेत मिलता है कि सीरिया में बदलाव के लिए अन्य विकल्पों की तुलना में रूस इसे पसंद करेगा।'

रिपोर्ट के मुताबिक मेदवेदेव ने मिस्र के पूर्व राष्ट्रपति होस्नी मुबारक का उदाहरण दिया जो लंबे समय तक शासन करने के बाद अब हिरासत में हैं। अधिकारी ने बताया कि ओबामा इस प्रस्ताव को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के समक्ष रखेंगे। पुतिन द्वारा सात मई को तीसरी बार रूस के राष्ट्रपति का पद संभालने के बाद दोनों नेताओं की अगले महीने पहली बार मुलाकात होगी। अखबार के मुताबिक अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार थॉमस डोनिलोन ने तीन सप्ताह पहले मॉस्को में यह प्रस्ताव पुतिन के समक्ष रखा था। अमेरिकी योजना के मुताबिक एक राजनीतिक समझौते का प्रस्ताव किया गया है जिससे सीरिया के विद्रोही गुटों को संतुष्ट किया जा सकता है। इससे असद की पार्टी का शासन अलग नेतृत्व के तहत जारी रह सकता है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी