प्रतिबंधों से बैखौफ उ.कोरिया ने फिर किया मिसाइल परीक्षण

उत्तर कोरिया ने सिनपो तट से स्थानीय समयानुसार 11.30 बजे मिसाइल परीक्षण किया। उत्तर कोरिया परमाणु हथियार विकसित करने की कोशिश कर रहा है जिस पर संयुक्त राष्ट्र ने प्रतिबंध लगा रखा है

By Atul GuptaEdited By: Publish:Sat, 09 Jul 2016 09:59 AM (IST) Updated:Sat, 09 Jul 2016 01:27 PM (IST)
प्रतिबंधों से बैखौफ उ.कोरिया ने फिर किया मिसाइल परीक्षण

सियोल। दक्षिण कोरिया की सेना के मुताबिक उत्तर कोरिया ने फिर एक बार मिसाइल परीक्षण किया है। सेना के मुताबिक इस बार उत्तर कोरिया ने एक पनडुब्बी से बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है। जानकारी के मुताबिक उत्तर कोरिया ने सिनपो तट से स्थानीय समयानुसार 11.30 बजे मिसाइल परीक्षण किया।

दरअसल उत्तर कोरिया परमाणु हथियार विकसित करने की कोशिश कर रहा है जिस पर संयुक्त राष्ट्र ने कुछ प्रतिबंध लगा रखे हैं। संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों के मुताबिक, उत्तर कोरिया किसी भी तरह की बैलिस्टिक मिसाइल तकनीक का इस्तेमाल नहीं कर सकता।

उत्तर कोरिया द्वारा लगातार मिसाइल परीक्षण करने और अमेरिका को खुलेआम चुनौती देने की वजह से अमरीका और दक्षिण कोरिया एक साथ मिलकर मिसाइल डिफेंस सिस्टम तैनात करने पर राजी हुए हैं।

पढ़ें- उ.कोरिया की धमकी के बाद द.कोरिया में मिसाइल तैनात करेगा US

chat bot
आपका साथी