उत्‍तर कोरिया ने दिखाई US को आंख, फिर किया मिसाइल परीक्षण

उत्तर कोरिया ने एक बार फिर से ताजा मिसाइल परीक्षण कर दुनिया को एक बार फिर से चौंका दिया है। हालांकि यह परीक्षण सफल नहीं हो सका है।

By Kamal VermaEdited By: Publish:Sun, 16 Apr 2017 10:09 AM (IST) Updated:Sun, 16 Apr 2017 11:38 AM (IST)
उत्‍तर कोरिया ने दिखाई US को आंख, फिर किया मिसाइल परीक्षण
उत्‍तर कोरिया ने दिखाई US को आंख, फिर किया मिसाइल परीक्षण

सियोल (एएफपी)। उत्तर कोरिया ने एक बार फिर से ताजा मिसाइल परीक्षण कर दुनिया को एक बार फिर से चौंका दिया है। हालांकि यह परीक्षण सफल नहीं हो सका है, लेकिन अमेरिका की चेतावनी और क्षेत्र में बढ़ते तनाव को देखते हुए यह परीक्षण काफी अहम माना जा रहा है। गौरतलब है कि शनिवार को ही किम जोंग उन ने उत्‍तर कोरिया के संस्‍थापक किम द्वितीय के 103वें जन्‍मदिन के मौके पर प्‍योंगयोंग में सेना की परेड की सलामी ली थी। इस मौके पर उनके सबसे करीबी माने जाने वाले नेता ने कहा था कि उनकी सेना पूरी तरह से लड़ाई के लिए तैयार है। उन्‍होंने अमेरिका को धमकाते हुए यहां तक कहा था कि किसी भी हमले की सूरत में वह अमेरिका पर परमाणु हमला करने को भी तैयार है।

सीरिया में मिसाइल हमले के बाद अमेरिका की ओर से कोरियाई प्रायद्वीप में अपने जंगी जहाज भेजने के बाद उत्तर कोरिया का यह मिसाइल परीक्षण सामने आया है। अमेरिका और दक्षिण कोरिया के रक्षा अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है। उत्तर कोरिया के इस कदम से कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव और गहरा गया है। हालांकि अभी तक उत्तर कोरिया की ओर से इस परीक्षण की पुष्टि नहीं की गई है।

अमेरिकी और दक्षिण कोरियाई रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि रविवार को उत्तर कोरिया ने मिसाइल का परीक्षण किया, जो फेल हो गया। उन्होंने बताया कि उत्तर कोरिया ने यह परीक्षण पूर्वोत्तर में स्थित अपने तटीय शहर सिनपो में किया। हालांकि यह परीक्षण फेल रहा और मिसाइल जापान सागर में जा गिरी। उत्तर कोरिया अपनी समुद्री गतिविधियों के लिए सिनपो शिपयार्ड का ही इस्तेमाल करता है। अमेरिकी सेटेलाइट तस्वीरों से पता चला है कि हाल ही के दिनों में इस क्षेत्र में उत्तर कोरिया की गतिविधियां बढ़ी हैं।

उत्तर कोरिया की ओर से किए गए मिसाइल परीक्षण की विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है. अभी तक यह भी पता नहीं चला है कि उसने कौन सी मिसाइल का परीक्षण किया। दक्षिण कोरियाई और अमेरिकी खुफिया अधिकारी इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि उत्तर कोरिया ने कौन-सी मिसाइल का परीक्षण किया. हालांकि अमेरिकी अधिकारी इसे बैलिस्टिक मिसाइल मान रहे हैं।

chat bot
आपका साथी